महराजगंज: जिले में शुक्रवार की शाम को खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने शोला बनकर आसपास की झोपड़ियों को जला कर राख कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ियों में रखे सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला. खाद्यान्न, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई समेत झोपड़ी के साथ गृहस्थी का सभी सामान राख में तब्दील हो गया. सूचना पर पहुंच अग्निशमन की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक 12 घर तबाह हो चुके थे.
घटना निचलौल थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गेड़हवा टोला जलागम में शुक्रवार की शाम को हुई. जलागम टोला निवासी बाबूलाल की झोपड़ी में महिलाएं गैस सिलेंडर पर शाम को खाना बना रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया. इससे अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण रूप धारण कर फैलने लगी. इससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बाबूराम की झोपड़ी के अलावा हफीज, इस्लाम, हैदर, शकील, मुन्ना, मुन्नू, वीरेंद्र, कौसर, नरेश, उपेंद्र और व्यास आदि की झोपड़ियों में आग लगने से राख में तब्दील हो गई.आग लगने के बाद हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई. ग्रामीण बड़ी मशक्कत के बाद झोपड़ियों से मवेशियों और बच्चों को बाहर निकाल सके. अन्य एक भी सामान को बचाने का मौका नहीं मिला. घरों में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज सभी जलकर राख हो गए.
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: दो थाना क्षेत्रों में आग ने मचाया तांडव, दो घर समेत लाखों का सामान जलकर राख