ETV Bharat / state

पैरों में कांटे चुभने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, स्पर्धा में दौड़ता रहा एथलीट - कर्नाटक

पैर जख्मी होने के बावजूद विद्यार्थी कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स (CISCE National Athletics Competition) में चौथा स्थान हासिल कर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:09 PM IST

लखनऊ : यूनिटी काॅलेज के कक्षा 10 के छात्र कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रिले स्पर्धाओं में भले ही चौथा स्थान हासिल किया हो, लेकिन उन्होंने पैरों में चुभे हुए कांटों की परवाह नहीं की. फाइनल दौड़ में प्रतिभाग कर सभी को भैचक्का कर दिल जीत लिया.


कर्नाटक के कुमतुर में 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूनिटी काॅलेज के कायम अब्बास ने 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रीले स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. उन्होंने तीनों स्पर्धाओं की हीट में पहला स्थान बनाया. कायम ने बताया की हीट होने के बाद जब वह ट्रैक से बाहर आये तो थकान के चलते शूज हाथ में ले लिए. घास के मैदान पर पहुंचते ही दोनों पैरों में कांटे चुभ गये. उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने न दौडने की सलाह दी. कायम बताते हैं कि मैने मिल्खा सिंह के कई वीडियों देखे जिसमें वह दौडने के लिए संघर्ष करते दिखे. मैने भी मिल्खा सिंह की राह पकड़ी और फाइनल दौड़ों में शामिल हो गया. कायम अब्बास बताते हैं कि भले ही मुझे पदक न मिला हो मगर यहां सभी के स्नेह और प्रेम ने मुझे काफी बल दिया है.'



कर्नाटक से वापसी पर यूनिटी काॅलेज के एथलीट कायम अब्बास ने बताया कि 'फिलहाल पैरों में चुभे कांटों से निजात पा लूं, इसके बाद ट्रैक पर उतरुंगा. उन्होंने कहा कि मेरी बोर्ड परीक्षा भी सिर पर है. खेल और पढ़ाई को एक साथ लेकर चलना होगा. कायम के उम्दा प्रदर्शन और हिम्मत की दाद देते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनों फ्रांसिंस और काॅलेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में बेतहर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया, वहीं काॅलेज के खेल अध्यापक आमिर अली व समस्त स्टाफ ने भी कायम के प्रदर्शन को सराहा.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल

लखनऊ : यूनिटी काॅलेज के कक्षा 10 के छात्र कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रिले स्पर्धाओं में भले ही चौथा स्थान हासिल किया हो, लेकिन उन्होंने पैरों में चुभे हुए कांटों की परवाह नहीं की. फाइनल दौड़ में प्रतिभाग कर सभी को भैचक्का कर दिल जीत लिया.


कर्नाटक के कुमतुर में 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूनिटी काॅलेज के कायम अब्बास ने 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रीले स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. उन्होंने तीनों स्पर्धाओं की हीट में पहला स्थान बनाया. कायम ने बताया की हीट होने के बाद जब वह ट्रैक से बाहर आये तो थकान के चलते शूज हाथ में ले लिए. घास के मैदान पर पहुंचते ही दोनों पैरों में कांटे चुभ गये. उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने न दौडने की सलाह दी. कायम बताते हैं कि मैने मिल्खा सिंह के कई वीडियों देखे जिसमें वह दौडने के लिए संघर्ष करते दिखे. मैने भी मिल्खा सिंह की राह पकड़ी और फाइनल दौड़ों में शामिल हो गया. कायम अब्बास बताते हैं कि भले ही मुझे पदक न मिला हो मगर यहां सभी के स्नेह और प्रेम ने मुझे काफी बल दिया है.'



कर्नाटक से वापसी पर यूनिटी काॅलेज के एथलीट कायम अब्बास ने बताया कि 'फिलहाल पैरों में चुभे कांटों से निजात पा लूं, इसके बाद ट्रैक पर उतरुंगा. उन्होंने कहा कि मेरी बोर्ड परीक्षा भी सिर पर है. खेल और पढ़ाई को एक साथ लेकर चलना होगा. कायम के उम्दा प्रदर्शन और हिम्मत की दाद देते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनों फ्रांसिंस और काॅलेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में बेतहर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया, वहीं काॅलेज के खेल अध्यापक आमिर अली व समस्त स्टाफ ने भी कायम के प्रदर्शन को सराहा.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.