महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित हरपुर बेलहिया गांव निवासी पंकज त्रिपाठी पुलवामा हमले में शहीद हुए थे. विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को शहीद पंकज त्रिपाठी समेत 42 जवानों के स्मारक का उद्घाटन किया. स्थानीय लोगों और एसएसबी के जवानों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर मार्च पास्ट की सलामी दी.
![पुलवामा शहीदों का बना स्मारक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mgj-01-pulwamasmarak-pkg-up10053_03102020074039_0310f_1601691039_285.jpg)
नगरपालिका ने नौतनवा नगर के छपवा तिराहे स्थित शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा के समक्ष पुलवामा में शहीद 42 जवानों का स्मारक बनवाया है. शुक्रवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता एवं कारगिल में शहीद पूरन बहादुर थापा की मां को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.
स्मारक के दोनों तरफ पुलवामा के 42 शहीद जवानों को शत-शत नमन लिखी हुई सुनहरी पट्टी लगाई गई है. वहीं मध्य में अमर ज्योति बंदूक स्थापित की गई है. इस मौके पर विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. भारतवासी अपने घर में आराम से हैं, क्योंकि बॉर्डर पर हम सबकी रक्षा के लिए जवान तैनात हैं.