ETV Bharat / state

महराजगंज: एक ही सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक और शिक्षक, BSA ने भेजा नोटिस - ghughali block

यूपी के महराजगंज के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और बस्ती जिले के परशुरामपुर में तैनात एक शिक्षक एक ही प्रमाण पत्र पर तैनात पाए गए हैं. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने दोनों को नोटिस भेज कर 19 जून को अपने कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है.

etv bharat
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:06 PM IST

महराजगंज: जिले के घुघली विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और बस्ती जिले के परशुरामपुर में तैनात एक शिक्षक एक ही प्रमाण पत्र पर तैनात पाए गए हैं. इसकी सूचना एसटीएफ ने बीएसए को दी. सूचना के बाद से शिक्षा विभाग में हडकंप मचा हुआ है.

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने उक्त शिक्षकों को नोटिस भेज कर 19 जून को अपने कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है. बीएसए ने कहा कि उपस्थित न होने पर उक्त शिक्षकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों की शिकायत के बाद एसटीएफ लगातार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है. इस डर से जिले से लगभग 12 से अधिक शिक्षक विद्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं. ऐसे तमाम फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सूत्रों का कहना है कि जिले में अभी भी तमाम लोग फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे हैं. वहीं विभाग के जिम्मेदार लोगों के रहमो-करम पर हर महीने वेतन उठा रहे हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि घुघली में तैनात एक प्रधानाध्यापक के नाम के ही एक शिक्षक के बस्ती जिले के परशुरामपुर में तैनात होने की बात सामने आई है. उन शिक्षकों को नोटिस भेजकर 19 जून को सभी अभिलेखों के साथ बुलाया गया है. उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महराजगंज: जिले के घुघली विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और बस्ती जिले के परशुरामपुर में तैनात एक शिक्षक एक ही प्रमाण पत्र पर तैनात पाए गए हैं. इसकी सूचना एसटीएफ ने बीएसए को दी. सूचना के बाद से शिक्षा विभाग में हडकंप मचा हुआ है.

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने उक्त शिक्षकों को नोटिस भेज कर 19 जून को अपने कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है. बीएसए ने कहा कि उपस्थित न होने पर उक्त शिक्षकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों की शिकायत के बाद एसटीएफ लगातार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है. इस डर से जिले से लगभग 12 से अधिक शिक्षक विद्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं. ऐसे तमाम फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सूत्रों का कहना है कि जिले में अभी भी तमाम लोग फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे हैं. वहीं विभाग के जिम्मेदार लोगों के रहमो-करम पर हर महीने वेतन उठा रहे हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि घुघली में तैनात एक प्रधानाध्यापक के नाम के ही एक शिक्षक के बस्ती जिले के परशुरामपुर में तैनात होने की बात सामने आई है. उन शिक्षकों को नोटिस भेजकर 19 जून को सभी अभिलेखों के साथ बुलाया गया है. उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.