ETV Bharat / state

समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने पर उतारा था मौत के घाट - महाराजगंज की ताजी खबर

महाराजगंज पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
महाराजगंज समलैंगिक संबंध में ब्लैकमेल पर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा आरोपी संदीप को भेजा जेल
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:59 PM IST

महाराजगंजः जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अगया गांव का युवक बीते 24 दिनों से गुमशुदा था. बाद में उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक यह हत्या है. इसे एक युवक ने अंजाम दिया था. पूछताछ में उसने बताया कि समलैंगिक संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करने के कारण उसने यह वारदात अंजाम दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक बीते दो मार्च को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अगया गांव का एक युवक गांव के कार्यक्रम में दोस्तों के साथ भोजन करने गया था. वह घर नही लौटा था. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की. 26 मार्च को अगया गांव के बाहर पोखरे के किनारे युवक का शव बोरे में बरामद किया गया था.

पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने पर 28 मार्च को हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एसपी ने खुलासे के लिए पुरन्दरपुर पुलिस के अलावा एसओजी व स्वाट की टीम का भी लगा दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ने आरोपी को शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाए थे. इसके बाद इसका वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल करने लगा था.

हत्यारोपी ने इस वजह से हत्या की साजिश रची. उसने गांव के एक अन्य युवक के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया गया गया है. मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की छत धंसी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बावड़ी में गिरे, 10 लोगों का बचाया गया

महाराजगंजः जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अगया गांव का युवक बीते 24 दिनों से गुमशुदा था. बाद में उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक यह हत्या है. इसे एक युवक ने अंजाम दिया था. पूछताछ में उसने बताया कि समलैंगिक संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करने के कारण उसने यह वारदात अंजाम दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक बीते दो मार्च को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अगया गांव का एक युवक गांव के कार्यक्रम में दोस्तों के साथ भोजन करने गया था. वह घर नही लौटा था. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की. 26 मार्च को अगया गांव के बाहर पोखरे के किनारे युवक का शव बोरे में बरामद किया गया था.

पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने पर 28 मार्च को हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एसपी ने खुलासे के लिए पुरन्दरपुर पुलिस के अलावा एसओजी व स्वाट की टीम का भी लगा दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ने आरोपी को शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाए थे. इसके बाद इसका वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल करने लगा था.

हत्यारोपी ने इस वजह से हत्या की साजिश रची. उसने गांव के एक अन्य युवक के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया गया गया है. मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की छत धंसी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बावड़ी में गिरे, 10 लोगों का बचाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.