महराजगंज: जिले के घुघली पुलिस ने दो फर्जी सीबीआई ऑफिसर बन कर मदरसों से वसूली करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों अभियुक्त रविवार को घुघली बाजार में मदरसे की जांच के नाम पर पैसा वसूल करने आये थे तभी पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए फर्जी सीबीआई ऑफिसर
- पकड़े गए दोनों अभियुक्त कुशीनगर जिले के बताए जा रहे हैं, पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
- दोनों आरोपी पुलिस अधिकारियों की व्हाट्सएप प्रोफाइल लगाकर इस खेल को शुरू करते थे.
- शुरुआती जांच में लगभग 4 हजार रुपये रुपये लेते थे और बाद में बड़ी डिमांड करते थे.
- एएसपी ने बताया कि इन लोगों ने इस तरह की वारदात को पहले भी अंजाम दिया है.
- अभियुक्तों के खिलाफ 419, 420, 406 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि दोनों जालसाज घुघली क्षेत्र में तीन मदरसा संचालकों को फोन पर खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और कहा कि मदरसा की सीबीआई जांच शुरू हुई है. सभी दस्तावेज तैयार रखिए टीम कल पहुंचेगी. बाद में जांच से बचने के लिए पैसे की डिमांड शुरू कर दी, जिसके बाद जांच के बदले 3750 रुपया देने की बात तय हुई.
इस पर मदरसा संचालक को शक हो गया है कि यह कोई फर्जी आदमी है. इसके बाद उसने घुघली पुलिस को पूरी बात बताई, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने दोनों जालसाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:- जिस सड़क का नगर विधायक ने किया था निरीक्षण, उसी में धंसा कार का पहिया