महराजगंजः पुलिस और साइबर सेल की टीम ने साइबर हैकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों हैकर बड़े कंपनियों के प्रोडक्ट को एक ऐप के माध्यम से ऑर्डर करते थे. बाद में उस सामान को अपने खाते से वापस कर देते थे. इस तरह से इन दोनों साइबर हैकरों ने करोड़ों रुपये का चुना कंपनियों को लगाया है.
एंड्राइड मोबाइल के जरिए यह साइबर हैकर पहले ऐप डाउनलोड करते थे. उस ऐप की मदद से विभिन्न कंपनियों के साइट हैक कर लेते थे. साइट हैक करने के बाद यह हैकर उनके प्रोडक्ट के दाम कम कर उसे परचेज कर लेते थे. ऑनलाइन परचेज करने के बाद जब डिलीवरी आती थी तो उस डिलीवरी में डिफेक्ट या खाली डब्बा दिखाकर उसे वापस करते थे.
जैसे ही वह सामान वापस होता था. वैसे ही उस सामान की वास्तविक कीमत वापस बढ़ाकर अपने खोले गए खाते में मंगा लेते थे. अब तक इन दोनों हैकर्स ने अपने अपने बैंक अकाउंट में करीब करोड़ों रुपये कंपनियों को चुना लगा कर वापस मंगा चुके हैं.