ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने महराजगंज के किसान से पूछा- कैसे करते हैं नारंगी शकरकंद की खेती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नारंगी शकरकंद की खेती करने वाले किसान रामगुलाब से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रामगुलाब से पूछा कि वे नारंगी शकरकंद की खेती कैसे करते हैं.

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:23 PM IST

farmer ram gulab of maharajganj
पीएम मोदी ने महराजगंज के किसान से की बातचीत.

महराजगंज : जिले के सदर तहसील के वनटांगिया गांव बरगदवा राजा के रहने वाले किसान रामगुलाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. इस दौरान रामगुलाब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूछा कि आप क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि पहले वह धान-गेंहूं और सब्जी की खेती करते थे, लेकिन अब नारंगी शकरकंद की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी आय हो रही हैं. उनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं, जिससे उनका बड़े आराम से भरण पोषण हो जाता है.

'कम पूंजी लगाकर शुरू की खेती'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामगुलाब से यह भी पूछा कि उन्होंने खेती के लिए कैसे व्यवस्था बनाई, जिस पर रामगुलाब ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर कम पूंजी लगाकर शकरकंद की खेती शुरू कराई. बाहरी कंपनी ने अनुबंध किया तो उत्साह और बढ़ गया. भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

नारंगी शकरकंद की खेती को बढ़ावा देने में जुटे रामगुलाब

जिले के विभिन्न स्थानों पर सहयोगी किसानों के माध्यम से नारंगी शकरकंद की खेती को बढ़ावा देने में जुटे रामगुलाब सब्जी उत्पादन संघ की देखरेख करते हैं और नारंगी शकरकंद के उत्पादन को लेकर उनका अहमदाबाद की कंपनी ट्यूबर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ दिसंबर माह में अनुबंध भी हुआ है. अनुबंध के मुताबिक, संघ को प्रति वर्ष 400 टन नारंगी शकरकंद का उत्पादन कर कंपनी को उपलब्ध कराना है. संघ द्वारा 10 टन का उत्पादन फरवरी में किया जाएगा. जुलाई में 200 टन व जनवरी 2022 में 200 टन का आवंटन होगा. रामगुलाब द्वारा यह भी बताया गया कि प्रारंभिक दौर में कानपुर दर्रा, बेलासपुर व गौहरपुर में तीन एकड़ में नारंगी शकरकंद की खेती कराई जा रही है. प्रति एकड़ 70 से 80 क्विंटल का उत्पादन होने का भी अनुमान है.

'किसानों को लेकर गंभीर है सरकार'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों को लेकर गंभीर है. किसानों की सुविधा व विकास को लेकर कदम उठाए जाएंगे. इस दौरान सांसद पंकज चौधरी, डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल और विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे.

महराजगंज : जिले के सदर तहसील के वनटांगिया गांव बरगदवा राजा के रहने वाले किसान रामगुलाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. इस दौरान रामगुलाब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूछा कि आप क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि पहले वह धान-गेंहूं और सब्जी की खेती करते थे, लेकिन अब नारंगी शकरकंद की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी आय हो रही हैं. उनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं, जिससे उनका बड़े आराम से भरण पोषण हो जाता है.

'कम पूंजी लगाकर शुरू की खेती'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामगुलाब से यह भी पूछा कि उन्होंने खेती के लिए कैसे व्यवस्था बनाई, जिस पर रामगुलाब ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर कम पूंजी लगाकर शकरकंद की खेती शुरू कराई. बाहरी कंपनी ने अनुबंध किया तो उत्साह और बढ़ गया. भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

नारंगी शकरकंद की खेती को बढ़ावा देने में जुटे रामगुलाब

जिले के विभिन्न स्थानों पर सहयोगी किसानों के माध्यम से नारंगी शकरकंद की खेती को बढ़ावा देने में जुटे रामगुलाब सब्जी उत्पादन संघ की देखरेख करते हैं और नारंगी शकरकंद के उत्पादन को लेकर उनका अहमदाबाद की कंपनी ट्यूबर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ दिसंबर माह में अनुबंध भी हुआ है. अनुबंध के मुताबिक, संघ को प्रति वर्ष 400 टन नारंगी शकरकंद का उत्पादन कर कंपनी को उपलब्ध कराना है. संघ द्वारा 10 टन का उत्पादन फरवरी में किया जाएगा. जुलाई में 200 टन व जनवरी 2022 में 200 टन का आवंटन होगा. रामगुलाब द्वारा यह भी बताया गया कि प्रारंभिक दौर में कानपुर दर्रा, बेलासपुर व गौहरपुर में तीन एकड़ में नारंगी शकरकंद की खेती कराई जा रही है. प्रति एकड़ 70 से 80 क्विंटल का उत्पादन होने का भी अनुमान है.

'किसानों को लेकर गंभीर है सरकार'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों को लेकर गंभीर है. किसानों की सुविधा व विकास को लेकर कदम उठाए जाएंगे. इस दौरान सांसद पंकज चौधरी, डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल और विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.