महराजगंज: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर पैसा निकालने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ बैंकों के सामने उमड़ रही है. लोग जनधन, मनरेगा मजदूर और विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पैसे लेने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं.
बैंकों के सामने उमड़ रही भीड़
सरकार ने सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के लिए अधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की है. इसके बावजूद बैंकों की शाखाओं पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साथ ही जिम्मेदार अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं. जिले में विभिन्न शाखाओं पर उपभोक्ताओं की प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है.
लाभार्थी पहुंच रहे बैंक
बैंकों की शाखाओं पर जनधन, मनरेगा मजदूर और विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थी जा रहे हैं. यह लोग अपने खाते में सरकार की ओर से भेजी गई सहायता राशि को निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. इस भीड़ में अधिकांश लोगों को यह भी नहीं पता है कि उनके खाते में कितना पैसा आया है.
कड़ी धूप में लगे हैं कतार में
कुछ बैंकों को छोड़कर अन्य बैंकों की शाखाओं पर उपभोक्ताओं के लिए बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में सुबह से शाम तक उपभोक्ता कड़ी धूप में कतार में लगे हुए हैं.