महराजगंज: देश में 17वीं लोकसभा का चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है. महराजगंज में सातवें चरण में मतदान होने जा रहा है. वहीं इस चुनावी मौसम में जिले के वनटांगिया गांव के लोग आज भी विकास की राह देख रहे हैं. आलम यह है कि विकास यहां फाइलों के बीच दबकर रह जाता है.
क्या है वनटांगिया समुदाय के लोगों की समस्याएं
- वनटांगिया समुदाय जिले के सोहगीबरवां वन्य जीव रेंज के जंगलों में जीवन-यापन करता है.
- इस समुदाय के लोगों को अभी तक बिजली, सड़क, स्कूल और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हो सकी हैं.
- मोदी सरकार के गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के दावे के बाद भी ये लोग ढिबरी और लालटेन का ही सहारा ले रहे हैं.
- योगी सरकार में वनटांगियां समुदाय के गांवों को साल 2017 में राजस्व गांव का तोहफा तो मिला, लेकिन अभी तक विकास की जोर-आजमाइश बाकी है.