ETV Bharat / state

महाराजगंज को रेलवे ने दी सौगात, नई रेलवे लाइन को मंजूरी - महाराजगंज की खबरें

महाराजगंज को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. आखिर वह सौगात क्या है चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 8:25 AM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी यह जानकारी.

महराजगंज: जिले को रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. भारतीय रेलवे ने गतिशक्ति स्कीम के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है. रेलवे ने 52.7 किलोमीटर की इलेक्ट्रिकल रेल लाइन के लिए 958.27 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है. जनपद के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया की रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई कई दौर की वार्ता के बाद केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की है. बहुप्रतीक्षित रेलवे लाइन के बिछ जाने से पंजाब और दिल्ली से असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर चलने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां इसी रास्ते से चलेंगी. इससे जहां रेल रूट घट जाएगा वहीं रेलवे की ढुलाई लागत में कमी आएगी.


भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर महराजगंज जनपद मुख्यालय अलग-थलग पड़ा हुआ था, जिससे यहां के लोगों को गोरखपुर- जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज की रेलवे लाइन की मांग बहुत दिनों से थी. घुघली से महराजगंज को जोड़ते हुए आनंदनगर की रेलवे लाइन से जनपद के साथ ही रेलवे को भी फायदा मिलेगा.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लोड कम करने के लिए बिहार और बंगाल से आने वाली ट्रेन इस रूट से चलेंगी. इसके साथ ही नेपाल से जो भारत का व्यापार है वह कंटेनर ट्रेनें हल्दिया से सीधा सोनौली सीमा तक पहुंचेगी जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी. इस लाइन से नॉर्थ ईस्ट का एक पैरलल रूट रेलवे को मिलेगा. साथ ही जिले के विकास में प्रगति होगी.



घुघली,सदर व आनंद नगर में ये ट्रेने रुकेंगी
● गाड़ी संख्या 11079 / 11080 लोकमान्य तिलक व गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस.
● गाडी संख्या 12571 12572 गोरखपुर-आनंद विहार व हमसफर एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन).
● गाड़ी संख्या 15009 / 15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 15069 / 15070 गोरखपुर-बादशाहनगर एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 75007 / 75008 गोरखपुर-गोण्डा डेमू.
● गाड़ी संख्या 15067 / 15068 गोरखपुर-बान्द्रा (ट) साप्ताहिक एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 15063 / 15064 लोकमान्य तिलक (ट) गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
● गाड़ी संख्या 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन).
● गाडी संख्या 12538/12537 बनारस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार में ठहराव.
● गाड़ी संख्या 18206/18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर में ठहराव.
● गाडी संख्या 15070/15069 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस का बृजमनगंज में ठहराव.
● गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस का बृजमनगंज में ठहराव.

ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

ये भी पढे़ंः Madurai Train Accident : लखनऊ की मनोरमा पोती के साथ गईं थीं रामेश्वरम, हादसे की हुईं शिकार

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी यह जानकारी.

महराजगंज: जिले को रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. भारतीय रेलवे ने गतिशक्ति स्कीम के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है. रेलवे ने 52.7 किलोमीटर की इलेक्ट्रिकल रेल लाइन के लिए 958.27 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है. जनपद के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया की रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई कई दौर की वार्ता के बाद केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की है. बहुप्रतीक्षित रेलवे लाइन के बिछ जाने से पंजाब और दिल्ली से असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर चलने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां इसी रास्ते से चलेंगी. इससे जहां रेल रूट घट जाएगा वहीं रेलवे की ढुलाई लागत में कमी आएगी.


भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर महराजगंज जनपद मुख्यालय अलग-थलग पड़ा हुआ था, जिससे यहां के लोगों को गोरखपुर- जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज की रेलवे लाइन की मांग बहुत दिनों से थी. घुघली से महराजगंज को जोड़ते हुए आनंदनगर की रेलवे लाइन से जनपद के साथ ही रेलवे को भी फायदा मिलेगा.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लोड कम करने के लिए बिहार और बंगाल से आने वाली ट्रेन इस रूट से चलेंगी. इसके साथ ही नेपाल से जो भारत का व्यापार है वह कंटेनर ट्रेनें हल्दिया से सीधा सोनौली सीमा तक पहुंचेगी जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी. इस लाइन से नॉर्थ ईस्ट का एक पैरलल रूट रेलवे को मिलेगा. साथ ही जिले के विकास में प्रगति होगी.



घुघली,सदर व आनंद नगर में ये ट्रेने रुकेंगी
● गाड़ी संख्या 11079 / 11080 लोकमान्य तिलक व गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस.
● गाडी संख्या 12571 12572 गोरखपुर-आनंद विहार व हमसफर एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन).
● गाड़ी संख्या 15009 / 15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 15069 / 15070 गोरखपुर-बादशाहनगर एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 75007 / 75008 गोरखपुर-गोण्डा डेमू.
● गाड़ी संख्या 15067 / 15068 गोरखपुर-बान्द्रा (ट) साप्ताहिक एक्सप्रेस.
● गाड़ी संख्या 15063 / 15064 लोकमान्य तिलक (ट) गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
● गाड़ी संख्या 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन).
● गाडी संख्या 12538/12537 बनारस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार में ठहराव.
● गाड़ी संख्या 18206/18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर में ठहराव.
● गाडी संख्या 15070/15069 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस का बृजमनगंज में ठहराव.
● गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस का बृजमनगंज में ठहराव.

ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

ये भी पढे़ंः Madurai Train Accident : लखनऊ की मनोरमा पोती के साथ गईं थीं रामेश्वरम, हादसे की हुईं शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.