ETV Bharat / state

महराजगंजः डंडा नदी से नेपाली युवक का शव बरामद - maharajganj news

यूपी के महराजगंज जिले में एक नेपाली युवक की लाश बरामद हुई है. यह लाश डंडा नदी में बहती पाई गई, जिसके बाद महराजगंज पुलिस नेपाल पुलिस को सूचना दी है.

etv bharat
शव बरामद
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:59 PM IST

महराजगंजः जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में शनिवार को डंडा नदी से एक नेपाली युवक की लाश बरामद हुई. बताया जा रहा है कि अर्धनग्न लाश पानी में देखी गयी, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी नेपाली नागरिक की है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से बात कर रही है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया डंडा नदी में तैरता हुआ शव नेपाली नागरिक का लग रहा है क्योंकि नेपाल से निकलने वाली नदी है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए नेपाल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डंडा नदी.
डंडा नदी.

बता दें कि डंडा नदी नेपाल से होकर भारत में प्रवेश करती है. आए दिन ऐसा ही देखा जाता है कि नेपाल में हत्या करके शव नदी में फेंक दिया जाता है और वह लाश तैरते हुए भारत में आ जाती है. ऐसे नेपाल के अपराधियों को साक्ष्य मिटाने आसानी होती है. इसी लिए अक्सर वहां के लोग ऐसा करते हैं.

नेपाल पुलिस की ली जा रही मदद
नेपाल की नदियों में शव फेंकने के बाद कुछ ही घंटो में वह भारत की सीमा में प्रवेश कर जाती है. जिससे लाश पहचान में नहीं आ पाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिलहाल महराजगंज पुलिस शिनाख्त के लिए नेपाल पुलिस का सहारा ले रही है.

महराजगंजः जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में शनिवार को डंडा नदी से एक नेपाली युवक की लाश बरामद हुई. बताया जा रहा है कि अर्धनग्न लाश पानी में देखी गयी, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी नेपाली नागरिक की है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से बात कर रही है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया डंडा नदी में तैरता हुआ शव नेपाली नागरिक का लग रहा है क्योंकि नेपाल से निकलने वाली नदी है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए नेपाल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डंडा नदी.
डंडा नदी.

बता दें कि डंडा नदी नेपाल से होकर भारत में प्रवेश करती है. आए दिन ऐसा ही देखा जाता है कि नेपाल में हत्या करके शव नदी में फेंक दिया जाता है और वह लाश तैरते हुए भारत में आ जाती है. ऐसे नेपाल के अपराधियों को साक्ष्य मिटाने आसानी होती है. इसी लिए अक्सर वहां के लोग ऐसा करते हैं.

नेपाल पुलिस की ली जा रही मदद
नेपाल की नदियों में शव फेंकने के बाद कुछ ही घंटो में वह भारत की सीमा में प्रवेश कर जाती है. जिससे लाश पहचान में नहीं आ पाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिलहाल महराजगंज पुलिस शिनाख्त के लिए नेपाल पुलिस का सहारा ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.