महराजगंज: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार भले ही तरह-तरह के नियम-कानून बनाकर लागू कर रही है. इसके बावजूद महराजगंज जिले में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिले में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर अपनी चार वर्षीय भतीजी का एक निजी अस्पताल से इलाज करा कर घर लौट रही किशोरी के साथ रास्ते में दबंगों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर दबंगों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
दरअसल, चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक गांव की किशोरी अपने 4 वर्षीय भतीजी का एक निजी अस्पताल से इलाज करा कर घर लौट रही थी. रास्ते में तीन युवकों ने किशोरी को रोक कर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और उसका वीडियो बना लिया. घर पहुंचकर किशोरी ने आप बीती परिजनों को बताई. इसके बाद अभी परिजन उनके घर जाकर शिकायत करते तभी दूसरे ही दिन दबंग युवकों ने किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही किशोरी के परिजन परेशान हो गए. इसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. तहरीर मिली है जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.