ETV Bharat / state

असलहा लेकर बैंक शाखा में घुसे बदमाश, लैपटॉप सहित लूटी नगदी - एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट

महराजगंज जिले में असलहा के दम पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

निचलौल थाना क्षेत्र
निचलौल थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:24 PM IST

लूट की घटना का सीसीटीवी

महाराजगंजः जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में असलहा दिखाकर तीन बदमाशों ने नगदी, लैपटाप और मोबाइल लूट लिया. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, बैंक शाखा चलाने वाले लोगो में भय व्याप्त है.

बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग स्थिति एक बैंक शाखा संचालित है. शाखा में रोज की तरह आज भी कर्मचारी अपना काम कर रहा था. शाम करीब चार बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाकर बैंक शाखा के अंदर घुस गए. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक कर्मचारी से बात कर रहा है, जबकि दो युवक बाहर देख रहे हैं. इसी दौरान अचानक एक बदमाश युवक असलहा लेकर काउंटर के अंदर घुसकर कर्मचारी के पेट से सटा दिया. वहीं, एक अन्य बदमाश भी उसके उपर एक असलहा दिखाकर धमका रहा है, जबकि तीसरा बदमाश लॉकर से रुपये निकाल रहा है. कुछ ही समय के अंदर बदमाश नगदी, लैपटाप और मोबाइल लेकर भाग निकले.

शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि रुपये निकालने की बात कहकर 3 बदमाशों ने पिस्टल पर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही मोबाइल और लैपटॉप भी लेकर फरार हो गए हैं. वहीं, लूट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 किलो चांदी की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

लूट की घटना का सीसीटीवी

महाराजगंजः जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में असलहा दिखाकर तीन बदमाशों ने नगदी, लैपटाप और मोबाइल लूट लिया. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, बैंक शाखा चलाने वाले लोगो में भय व्याप्त है.

बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग स्थिति एक बैंक शाखा संचालित है. शाखा में रोज की तरह आज भी कर्मचारी अपना काम कर रहा था. शाम करीब चार बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाकर बैंक शाखा के अंदर घुस गए. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक कर्मचारी से बात कर रहा है, जबकि दो युवक बाहर देख रहे हैं. इसी दौरान अचानक एक बदमाश युवक असलहा लेकर काउंटर के अंदर घुसकर कर्मचारी के पेट से सटा दिया. वहीं, एक अन्य बदमाश भी उसके उपर एक असलहा दिखाकर धमका रहा है, जबकि तीसरा बदमाश लॉकर से रुपये निकाल रहा है. कुछ ही समय के अंदर बदमाश नगदी, लैपटाप और मोबाइल लेकर भाग निकले.

शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि रुपये निकालने की बात कहकर 3 बदमाशों ने पिस्टल पर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही मोबाइल और लैपटॉप भी लेकर फरार हो गए हैं. वहीं, लूट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 किलो चांदी की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.