ETV Bharat / state

महराजगंज: खनन माफियाओं ने किसान पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : May 19, 2020, 6:16 PM IST

Updated : May 19, 2020, 6:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में खनन माफियाओं की दबंगई सामने आई है. अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने एक किसान को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.

maharajganj news
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में किसान को अवैध खनन का विरोध करना महंगा पड़ गया. खनन माफियाओं ने किसान और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में किसान और उसके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. पुलिस आरोपी खनन माफियाओं की तालाश में जुटी है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मझौवा गांव के पास छोटी गंडक के पास 15 मई को किसान रामदौड़ परिजनों के साथ खेत पर काम करने गया था. इसी दौरान खनन माफिया उसके खेत के सामने नदी में खनन कर रहे थे. जिसका किसान रामदौड़ ने विरोध किया. इसके बाद नाराज खनन माफियाओं ने किसान पर फावड़े और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान किसान को बचाने आए परिजन भी घायल हो गए. आनन-फनन में परिजन घायल किसान को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एएसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया कि दबंगों और खनन करने वालों की पिटाई के बाद रामदौड़ सहित 4 लोग घायल हो गए. जिसमें किसान रामदौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में किसान को अवैध खनन का विरोध करना महंगा पड़ गया. खनन माफियाओं ने किसान और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में किसान और उसके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. पुलिस आरोपी खनन माफियाओं की तालाश में जुटी है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मझौवा गांव के पास छोटी गंडक के पास 15 मई को किसान रामदौड़ परिजनों के साथ खेत पर काम करने गया था. इसी दौरान खनन माफिया उसके खेत के सामने नदी में खनन कर रहे थे. जिसका किसान रामदौड़ ने विरोध किया. इसके बाद नाराज खनन माफियाओं ने किसान पर फावड़े और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान किसान को बचाने आए परिजन भी घायल हो गए. आनन-फनन में परिजन घायल किसान को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एएसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया कि दबंगों और खनन करने वालों की पिटाई के बाद रामदौड़ सहित 4 लोग घायल हो गए. जिसमें किसान रामदौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.