महराजगंज: एक तरफ महराजगंज जनपद में बारिश न होने से जहां सूखे के हालात बन गए हैं. वहीं, खेतों में खड़ी फसल बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. फिलहाल नेपाल से निकलने वाली नारायणी नहर में अधिक पानी आने से उफनाई नहर ने सिसवा क्षेत्र के गोपाला सिवान के पास सिसवा-बरवा खुर्द पिच रोड 30 फिट लंबाई में तोड़ दिया. इससे कई गांवों में पानी भर आया है. जिससे लोगों की राह रुक गई.
इस पानी की धारा में एक बाइक सवार बहने लगा, जिसे किसी तरह बचाया गया. जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल में बना लिया. गौरतलब है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात पर रोक लगा दी. सोमवार को नारायणी नहर में अधिक पानी आ गया. पानी का वेग इतना अधिक रहा कि गोपाला सिवान के पास 4 मीटर चौड़ी पिच सड़क को 30 फिट लंबाई में तोड़ दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
इस दौरान एक व्यक्ति अचानक पानी में बहने लगा. शोर-शराबा सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसको बाहर निकाला. इस बड़ी नहर के टूटने की जानकारी सिंचाई खंड प्रथम के अधिकारियों को दी गई. नहर टूटने से खेतों में तेजी से पानी भरने लगा. सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि नहर टूटने की सूचना मिली है. जिस पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं- पानी के तेज बहाव में फंसी कार, सीट पर बैठी थी महिला और एक कुत्ता, फिर क्या हुआ जानिए