महराजगंज: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न दल अपने-अपने तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी महराजगंज पहुंचे और यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया.
अबू आसिम आजमी ने यहां मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि कुछ मीडिया हाउस को छोड़कर सभी सच्चे लोग बोल रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है. महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि बीजेपी जैसा करेगी, वैसा भरेगी. अब शिवसेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
नारायण राणे की गिरफ्तारी पर हो-हल्ला मचाने पर बीजेपी को अबू आसिम आजमी ने आड़े हाथों लिया और कहा कि यूपी में रेप और हत्या की घटनाएं बढ़ी हुई है. इसके अलावा मुन्नवर राणा के ओवैसी पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि चंद लोग वोट बांटने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका
अबू आजमी का गुरुवार रामकोला में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वो महराजगंज के परतावल कस्बे में गए. सपा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कुमार राणा, सभासद जुल्फीकार अली, इलियास अंसारी, काशी नरेश सिंह, राजेश्वर गोविंद राव, घनश्याम यादव, दिलशाद आलम, राम निवास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.