महाराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया गया है. इन नागरिकों में दो महिला और 4 पुरुष हैं. सभी नागरिक वीजा पर फर्जी स्टाम्प लगाकर नेपाल जाने की फिराक में थे. महराजगंज पुलिस ने ईरानी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. साथ ही सभी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
जनपद के सोनौली बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान पुलिस को दो महिला और 4 पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए. इमिग्रेशन जांच के दौरान सभी नागरिकों का वीजा पर लगा स्टाम्प फर्जी पाया गया. साथ ही सामने आया कि सभी ईरानी नागरिक हैं. सभी नागरिकों का वीजा भारत में मार्च 2023 में ही समाप्त हो गया था. इसके बाद ये सभी अवैध तरीके से देश में रह रहे थे. शनिवार को सभी नागिरक फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोनौली बार्डर से नेपाल जाने की फिराक में थे.
एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया है. सभी विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल जा रहे थे. विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर विदेशी अधिनियम, फर्जी दस्तावेज तैयार करने एंव धोखाधड़ी का मामला दर्ज जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!