ETV Bharat / state

सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के जरिए नेपाल जाने की कर रहे थे कोशिश

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के सोनौली बार्डर (Sonauli Border of Maharajganj) पर 6 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी नागरिक फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल जाने की फिराक में थे. पुलिस सभी विदेशी नागरिकों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 8:14 PM IST

एएसपी ने बताया.

महाराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया गया है. इन नागरिकों में दो महिला और 4 पुरुष हैं. सभी नागरिक वीजा पर फर्जी स्टाम्प लगाकर नेपाल जाने की फिराक में थे. महराजगंज पुलिस ने ईरानी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. साथ ही सभी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जनपद के सोनौली बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान पुलिस को दो महिला और 4 पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए. इमिग्रेशन जांच के दौरान सभी नागरिकों का वीजा पर लगा स्टाम्प फर्जी पाया गया. साथ ही सामने आया कि सभी ईरानी नागरिक हैं. सभी नागरिकों का वीजा भारत में मार्च 2023 में ही समाप्त हो गया था. इसके बाद ये सभी अवैध तरीके से देश में रह रहे थे. शनिवार को सभी नागिरक फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोनौली बार्डर से नेपाल जाने की फिराक में थे.

एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया है. सभी विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल जा रहे थे. विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर विदेशी अधिनियम, फर्जी दस्तावेज तैयार करने एंव धोखाधड़ी का मामला दर्ज जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!

यह भी पढ़ें- बैंक संचालक की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या, चुनावी रंजिश में दंबगों ने दिया वारदात को अंजाम

एएसपी ने बताया.

महाराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया गया है. इन नागरिकों में दो महिला और 4 पुरुष हैं. सभी नागरिक वीजा पर फर्जी स्टाम्प लगाकर नेपाल जाने की फिराक में थे. महराजगंज पुलिस ने ईरानी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. साथ ही सभी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जनपद के सोनौली बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान पुलिस को दो महिला और 4 पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए. इमिग्रेशन जांच के दौरान सभी नागरिकों का वीजा पर लगा स्टाम्प फर्जी पाया गया. साथ ही सामने आया कि सभी ईरानी नागरिक हैं. सभी नागरिकों का वीजा भारत में मार्च 2023 में ही समाप्त हो गया था. इसके बाद ये सभी अवैध तरीके से देश में रह रहे थे. शनिवार को सभी नागिरक फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोनौली बार्डर से नेपाल जाने की फिराक में थे.

एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया है. सभी विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल जा रहे थे. विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर विदेशी अधिनियम, फर्जी दस्तावेज तैयार करने एंव धोखाधड़ी का मामला दर्ज जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!

यह भी पढ़ें- बैंक संचालक की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या, चुनावी रंजिश में दंबगों ने दिया वारदात को अंजाम

Last Updated : Dec 30, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.