महराजगंज: जिले में बीती रात चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरू गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में जिले के पनियरा थाना क्षेत्र बरवास निवासी कांस्टेबल शिवमूरत निषाद भी घायल हो गए हैं. वहीं खबर मिलने के बाद से ही सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कानपुर एनकाउंटर में घायल हुए कांस्टेबल शिवमूरत निषाद के परिजन खबर मिलते ही कानपुर जिले के लिए रवाना हो गए. वहीं घायल कांस्टेबल के परिजनों की योगी सरकार से मांग है कि बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. घायल कांस्टेबल शिवमूरत निषाद के भाई और गांव के लोगों का कहना है कि आज उन्हें गर्व है उनका भाई बदमाशों से मुठभेड़ में वीरता से लड़ते हुए घायल हुआ है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द वह ठीक हो जाएं. वहीं ग्रामीणों ने योगी सरकार से मांग की है कि मुठभेड़ में शामिल सभी बदमाशों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए.