ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी, जानिए वजह - आंदोलन की दी चेतावनी

राजधानी में कर्मचारी की समस्याओं को लेकर नगर निगम संघ ने नाराजगी जाहिर की. इस मौके पर सभी जोन व कार्यालयों से सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊ : नगर निगम कर्मचारी संघ ने लालबाग मुख्यालय के त्रिलोकनाथ हाल में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर रोष जाहिर किया. कर्मचारी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मौके पर सभी सवर्गों एवं सभी जोन व कार्यालयों से सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए. जिसमें से 79 कर्मचारियों ने संगठन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया.



संघ के पदाधिकारियों ने निकायों में सभी संवर्गों में सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नतियां किये जाने, कार्यदायी संस्थाओं के श्रमिकों को ईपीएफ व ईएसआई का लाभ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना, वर्ष 2013 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का सामूहिक जीवन बीमा, कर्मचारियों पर आश्रित विधवा, तलाकशुदा व आविवाहित पुत्रियों को आजीवन पारिवारिक पेंशन की मांग की है. इसके अलावा समस्याओं में वेतनमान का भुगतान, महंगाई भत्ते की धनराशि, समय से एसीपी का लाभ न मिलने, समय से मृतक आश्रित नियुक्ति, वर्षों से निलम्बन, भविष्य निधि भुगतान, निवास स्थान के निकट स्थानान्तरण, सेवानिवृत्त उपरान्त पेंशन, आवास आवंटन आदि विभागीय लाभ इत्यादि का आवेदन नगर निगम कर्मचारी संघ, लखनऊ को निस्तारण के लिए दिया.



संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा व महामंत्री राम अचल ने बताया कि 'कर्मचारियों को आवेदन के निराकरण के संबंध में संघ पत्राचार व वार्ता के माध्यम से पूर्ण कराने के लिए संकल्पबद्ध है तथा उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर लम्बित मांगों की पूर्ति कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मंत्री नगर विकास, महापौर नगर निगम लखनऊ का ध्यानकर्षण कराया जायेगा. सभा में भागों के सकारात्मक निर्णय न होने की दशा में आनन्दोलन की रूप-रेखा बनायी जायेगी.'



चौपाल सभा में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनको आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के बच्चों ने शिक्षा क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं, उनको 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ठ कर्मचारियों के साथ उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. ओमप्रकाश उप्रेती (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मो. शोएब, शमील एखलाक (उपाध्यक्ष), मिर्जा इरशाद बेग, विजय लक्ष्मी, रेखा यादव (मंत्री), जाकिर अली (सहायक मंत्री), हेमन्त कुमार (कोषाध्यक्ष), अर्जुन यादव (सगंठन मंत्री), अनुज गुप्ता (संयुक्त मंत्री) एंव सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए.

यह भी पढ़ें : इंड्रस्टी डिपार्टमेंट में दागी अफसरों की पोस्टिंग के मुद्दे पर सरकार ने साधी चुप्पी, सदन में कही ये बात

लखनऊ : नगर निगम कर्मचारी संघ ने लालबाग मुख्यालय के त्रिलोकनाथ हाल में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर रोष जाहिर किया. कर्मचारी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मौके पर सभी सवर्गों एवं सभी जोन व कार्यालयों से सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए. जिसमें से 79 कर्मचारियों ने संगठन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया.



संघ के पदाधिकारियों ने निकायों में सभी संवर्गों में सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नतियां किये जाने, कार्यदायी संस्थाओं के श्रमिकों को ईपीएफ व ईएसआई का लाभ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना, वर्ष 2013 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का सामूहिक जीवन बीमा, कर्मचारियों पर आश्रित विधवा, तलाकशुदा व आविवाहित पुत्रियों को आजीवन पारिवारिक पेंशन की मांग की है. इसके अलावा समस्याओं में वेतनमान का भुगतान, महंगाई भत्ते की धनराशि, समय से एसीपी का लाभ न मिलने, समय से मृतक आश्रित नियुक्ति, वर्षों से निलम्बन, भविष्य निधि भुगतान, निवास स्थान के निकट स्थानान्तरण, सेवानिवृत्त उपरान्त पेंशन, आवास आवंटन आदि विभागीय लाभ इत्यादि का आवेदन नगर निगम कर्मचारी संघ, लखनऊ को निस्तारण के लिए दिया.



संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा व महामंत्री राम अचल ने बताया कि 'कर्मचारियों को आवेदन के निराकरण के संबंध में संघ पत्राचार व वार्ता के माध्यम से पूर्ण कराने के लिए संकल्पबद्ध है तथा उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर लम्बित मांगों की पूर्ति कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मंत्री नगर विकास, महापौर नगर निगम लखनऊ का ध्यानकर्षण कराया जायेगा. सभा में भागों के सकारात्मक निर्णय न होने की दशा में आनन्दोलन की रूप-रेखा बनायी जायेगी.'



चौपाल सभा में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनको आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के बच्चों ने शिक्षा क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं, उनको 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ठ कर्मचारियों के साथ उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. ओमप्रकाश उप्रेती (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मो. शोएब, शमील एखलाक (उपाध्यक्ष), मिर्जा इरशाद बेग, विजय लक्ष्मी, रेखा यादव (मंत्री), जाकिर अली (सहायक मंत्री), हेमन्त कुमार (कोषाध्यक्ष), अर्जुन यादव (सगंठन मंत्री), अनुज गुप्ता (संयुक्त मंत्री) एंव सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए.

यह भी पढ़ें : इंड्रस्टी डिपार्टमेंट में दागी अफसरों की पोस्टिंग के मुद्दे पर सरकार ने साधी चुप्पी, सदन में कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.