महराजगंज: सावन का महीना शुरू होते ही जिले में कांवड़ियों का जत्था देखने को मिल रहा है. वहीं हरपुर गांव के गए कुछ कांवड़ियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल, गांव के दस लोग बासुकीनाथ जा रहे थे, तभी सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अन्य कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- फरेंदा तहसील के हरपुर गांव के शिव दर्शन को गए 10 कांवड़ियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
- इस हादसे में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नौ गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- सूचना के बाद परिजनों में मातम छा गया.
सावन महीने में गांव के 10 लोग शिव के दर्शन के लिए गए थे. ये सभी लोग जल चढ़ाकर गाड़ी से बासुकीनाथ जा रहे थे. रास्ते मे उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
-सुनील यादव, ग्राम प्रधान हरपुर