महराजगंज: जिले में विजयदशमी और नवरात्रि के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां न हो और त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जा सके इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा की जा रही है सघन तलाशी
एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है. त्योहारों पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही. वहीं सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.
नवरात्रि और विजयदशमी को लेकर सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही है. वहीं, आतंकी हमले को लेकर एसएसबी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही है.
-राजू कुमार शाव, पुलिस उपाधीक्षक