महराजगंज: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने से संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जिसमें कुल 24 पॉजिटिव केस हैं. 7 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ हाटस्पॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
जिले में कुल 10 हॉटस्पॉट अब तक बनाए जा चुके हैं. इसी क्रम में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फरेंदा तहसील के सोनचिरैया गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इसके बाद गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया गया है. गांव के सभी रास्ते को बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है.
गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वालों की विशेष तौर पर जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीएम फरेंदा ने बताया कि हॉटस्पॉट होने के बाद सैनिटाइज कर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस की कड़ी निगरानी बनी रहेगी, ताकि कोई भी बाहर न जा सके.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: क्वारंटाइन अवधि कर चुके 868 नेपाली नागरिकों को वापस भेजा गया