महराजगंज: पूरे प्रदेश में एनआरसी और सीएए पर बवाल के बाद महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा को भी अलर्ट कर दिया गया है. अब तक हुई जांच में शहर-शहर उपद्रव करने वालों की पहचान बाहरी व्यक्ति के रूप में हुई है. इसके बाद बार्डर पर सुरक्षा एजंसियों के साथ पुलिस एसएसबी भी अलर्ट पर है. बार्डर से आने जाने वाले हर शख्स की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को निर्देशित किया गया है कि बार्डर से किसी भी अवांछनीय तत्वों को घुसने न दिया जाए.
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी
- CAA को लेकर देश में बवाल और विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
- विरोध को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर भी पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से आने वाले हर शख्स की सघन तलाशी कर रही हैं और सीसीटीवी से भी नजर बनाए हुए हैं.
- सुरक्षा एजेंसिया नेपाल के अधिकारियों से भी बातचीत कर इनपुट इकट्ठा कर रही है.
सोनौली सीमा पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर ने बताया कि भारत में चल रही गतिविधियों को लेकर ऊपर से इनपुट आया हुआ है, इसके तहत बॉर्डर पर जांच तेज कर दी गई है और डॉग स्क्वायड से भी चेकिंग कराई जा रही है. नेपाल से कोई भी अराजकतत्व भारत में प्रवेश न करें, इसको लेकर पगडंडियों पर भी एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं.