महराजगंज: भारत में कोरोना महामारी फैलाने की धमकी देने वाले जालिम मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, नेपाल के परसा जिले में रहने वाले जालिम मुखिया ने धमकी दी थी कि वह अपने 40-50 साथियों को भारत में भेजकर कोरोना महामारी को फैलाएगा. इसके बाद नेपाल पुलिस सशस्त्र बल की टीम ने शनिवार की रात में छापेमारी अभियान चलाकर जालिम मुखिया के तीन ठिकानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी भारतीय नागरिक हैं.
गिरफ्तार किए गए सभी लोग भारत में आकर कोरोना महामारी फैलाने की फिराक में थे. पकड़े गए सभी 24 लोगों को नेपाल पुलिस ने हेतौड़ा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया है. जांच में पता चला कि यह लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे. इन 24 लोगों में से तीन लोग कोरोना पॉजीटिव भी मिले हैं.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. महराजगंज जिले में भी चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. जिले में आने वाली भारत-नेपाल सीमा के 80 किमी. की सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सशस्त्र सीमा बल भी विशेष चौकसी बरत रहा है. दोनों देशों के किसी भी नागरिक को सीमा पार नहीं करने दिया जा रहा है.