महराजगंजः जनपद के घुघली थाना क्षेत्र की बारीगांव के पास 17 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ छात्रा का शव खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
घुघली क्षेत्र के बारीगांव के पास शनिवार दोपहर गला रेत कर छात्रा की हत्या कर दी गई. उसके गले व हाथ पर कटे का निशान है. 17 वर्षीय छात्रा का शव व साइकिल खेत में पड़ी मिली. छात्रा कुशीनगर के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है. वह कंप्यूटर सीखने जा रही थी. इस दौरान ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई.
छात्रा की हत्या की वजह अभी तक पुलिस को मालूम नहीं चल सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. छात्रा की हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीमें बना दी गई है. जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्रालय की रेटिंग में यूपी की इन बिजली कंपनियों का काम घटिया, ये रही वजह