महराजगंज: सरकार महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए थानों में महिला डेस्क का निर्माण और प्रदेश में 'मिशन शक्ति' अभियान चला रही है. इसके बाद भी प्रदेश में दुष्कर्म के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र का है, जहां बकरी चराने गई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने धान के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी के बाद से ही इलाके में हड़कंप का माहौल है.
वहीं, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पीड़िता की शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक युवक के खिलाफ पास्को एक्ट व दुष्कर्म तो वहीं दूसरे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की जांच कर रही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पाक मंत्री के कबूलनामे से फड़कने लगीं इनकी भुजाएं, जानिए क्या बोला