महराजगंज: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान मास्क और हेलमेट न पहनने वालों पर उपनिरीक्षक ने कार्रवाई की तो दबंग मारपीट करने लगे. पुलिस ने दबंगों को हिरासत में ले लिया. दबंगों का मेडिकल कराने के लिए सीएचसी पहुंचते ही सुनियोजित तरीके से दबंगों ने दोबारा उपनिरीक्षक की पिटाई कर दी. मामले में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित रानीपुर चौराहे का है. उप-निरीक्षक रोहित सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के दो युवक आते दिखाई दिए. उपनिरीक्षक ने दोनों युवकों का चालान किया तो युवकों ने उपनिरीक्षक से हाथापाई की. विवाद के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी मेडिकल कराने के लिए ले गए. दोनों बदमाशों की पहचान फरेंदा थाना क्षेत्र निवासी विजय शंकर राय और पुरंदरपुर के सेमरहनी निवासी धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई.
उपनिरीक्षक का कहना है कि मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी विजय शंकर राय ने फोन करके अपने अन्य साथियों को सामुदायिक स्वास्थ्य बनकटी पर बुला लिया. सीएचसी पर वाहन से उतरते ही सभी बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. उपनिरीक्षक रोहित सिंह की तहरीर पर पुरंदरपुर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालने और 7 सीएलए की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पुलिस ने मौके से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त मुख्य दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस जुटी हुई है. शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.