महाराजगंज : जनपद में निचलौल और सदर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
दरअलस, दोपहर में महाराजगंज जनपद में अचानक मौसम बदलते ही गरज के साथ तेज बारिश होने लगी. इससे अहिरौली गांव में क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर आकाशीय बिजली गिर गयी. इस घटना में एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई तथा 3 लोग झुलस गए.
इसे भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली गिरने से गिरा मकान, किशोरी घायल
दूसरी तरफ निचलौल तहसील क्षेत्र में खेत में काम रहे दो व्यक्तियों पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं, सदर तहसील क्षेत्र के पकड़ियार विशुनपुर गांव (Pakdiyar Vishunpur Village) में भी एक महिला की आकाशीय बिजली से मौत हो गई.
इन घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार (District Magistrate Satyendra Kumar) ने बताया कि बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप