महराजगंज: जनपद में वन विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखा हुआ 222 बंडल बेंत बरामद किया है. छापेमारी के दौरान घर का मालिक मौका देखकर फरार हो गया. वन विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही है.
222 बंडल बेंत बरामद
जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर घर में अवैध रुप से काट कर रखा गया 222 बंडल बेंत बरामद किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर मालिक वहां से फरार हो गया.
उप प्रभागीय वनाधिकारी घनश्याम राय ने बताया कि बेंत काटकर रखने की सूचना पर वन सुरक्षा टीम व निचलौल के वनकर्मी वहां पहुंचे. एक घर में अवैध रुप से काट कर रखा गया 100 बंडल बेंत ताजा और 122 बंडल बेंत पुराना बरामद किया.
इस कार्रवाई के दौरान पुराने 122 बंडल बेंत को वहीं छोड़ दिया गया, जबकि 100 बंडल बेंत को अपने कब्जे में लेकर निचलौल रेंज भेज दिया गया.