महाराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के करीब कोहडवल गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कनाडियन मटर की खेप बड़े पैमाने पर बरामद की है. एसएसबी के जवानों ने गोदाम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बरामदगी के सामान को कब्जे में लेकर थाने पर उठा लाई.
जानिए क्या है पूरा मामला -
- जिले में विदेशी मटरों की तस्करी का मामला सामना आया है.
- पुलिस के छापा मारने पर 600 बोरी से ज्यादा के विदेशी मटर बरामद की गई.
- जिसकी बाजार में कीमत लाखों की बताई जा रही है.
- बरामद विदेशी मटर नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी.
- डिप्टी एसपी ने बताया कि बॉर्डर पर विदेशी मटर की इतनी बड़ी बरामदगी पहली बार हुई है.
इसे भी पढ़ें - सहारनपुर में बिजलीघर में पड़ा छापा, करोड़ों के नोटिस रद्दी में मिले
सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी का सामान लाकर गांव के एक गोदाम में जमा किया गया है और तस्कर उसे बाहर भेजने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापा मारकर मौके भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया है.
- राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी नौतनवा