ETV Bharat / state

महराजगंज में छापेमारी के दौरान लाखों की विदेशी मटर बरामद

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नौतनवा थाना क्षेत्र के कोहडवल गांव में एक गोदाम में छापेमारी कर 600 बोरी से अधिक विदेशी मटर बरामद की, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:09 PM IST

महाराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के करीब कोहडवल गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कनाडियन मटर की खेप बड़े पैमाने पर बरामद की है. एसएसबी के जवानों ने गोदाम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बरामदगी के सामान को कब्जे में लेकर थाने पर उठा लाई.

छापेमारी में लाखों की विदेशी मटर बरामद.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • जिले में विदेशी मटरों की तस्करी का मामला सामना आया है.
  • पुलिस के छापा मारने पर 600 बोरी से ज्यादा के विदेशी मटर बरामद की गई.
  • जिसकी बाजार में कीमत लाखों की बताई जा रही है.
  • बरामद विदेशी मटर नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी.
  • डिप्टी एसपी ने बताया कि बॉर्डर पर विदेशी मटर की इतनी बड़ी बरामदगी पहली बार हुई है.

इसे भी पढ़ें - सहारनपुर में बिजलीघर में पड़ा छापा, करोड़ों के नोटिस रद्दी में मिले

सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी का सामान लाकर गांव के एक गोदाम में जमा किया गया है और तस्कर उसे बाहर भेजने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापा मारकर मौके भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया है.
- राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी नौतनवा

महाराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के करीब कोहडवल गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कनाडियन मटर की खेप बड़े पैमाने पर बरामद की है. एसएसबी के जवानों ने गोदाम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बरामदगी के सामान को कब्जे में लेकर थाने पर उठा लाई.

छापेमारी में लाखों की विदेशी मटर बरामद.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • जिले में विदेशी मटरों की तस्करी का मामला सामना आया है.
  • पुलिस के छापा मारने पर 600 बोरी से ज्यादा के विदेशी मटर बरामद की गई.
  • जिसकी बाजार में कीमत लाखों की बताई जा रही है.
  • बरामद विदेशी मटर नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी.
  • डिप्टी एसपी ने बताया कि बॉर्डर पर विदेशी मटर की इतनी बड़ी बरामदगी पहली बार हुई है.

इसे भी पढ़ें - सहारनपुर में बिजलीघर में पड़ा छापा, करोड़ों के नोटिस रद्दी में मिले

सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी का सामान लाकर गांव के एक गोदाम में जमा किया गया है और तस्कर उसे बाहर भेजने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापा मारकर मौके भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया है.
- राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी नौतनवा

Intro:Kindly Attention To Assignment Desk
लोकेशन- महराजगंज
संवाददाता- जियाउद्दीन
मो०-9628261129
दिनांक- 08-09-2019
Note-/Mahajganj/08-09-2019 MILLIONS OF FOREIGN PEAS RECOVERED IN RAIDS
स्लग- छापेमारी में लाखों का विदेशी मटर बरामद (Exclusive story)
----------------------------------------------------------------------
एंकर- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नौतनवा थाना क्षेत्र के कोहडवल गांव में एक गोदाम में छापेमारी कर 600 बोरी से अधिक विदेशी मटर बरामद किया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है । Body:वही एसएसबी के जवानों ने गोदाम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है कि इतने भारी मात्रा में विदेशी मटर कहा ले जाया जा रहा था ।

Conclusion:वी/ओ- रात के समय एसएसबी जवानों द्वारा गोदाम से एक एक बोरी ट्रको में लादा जा रहा है विदेशी मटर जो एक दो नही बल्कि 600 बोरी से ज्यादा है जिसको मुखबिर की सूचना के बाद एसएसबी और पुलिस ने भारी फोर्स के साथ गोदाम में छापेमारी कर बरामद किया है । बरामद विदेशी मटर नेपाल से तस्करी कर लाया गया था । सीओ नौतनवा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी का सामान लाकर गांव के एक गोदाम में जमा किया गया है और तस्कर उसे बाहर भेजने की फिराक में है इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापा मारकर मौके भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया है । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस बॉर्डर पर इतनी बड़ी बरामदगी पहली बार हुआ है । डिप्टी एसपी ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा का आये दिन ये तस्कर फायदा उठाते है जिसको देखते हुए ये बड़ी कार्यवाई की गई है ।

बाइट- राजू कुमार शाव,डिप्टी एसपी नौतनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.