महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र में चार किशोरियों समेत एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, विश्रामपुर में पांचों धान की रोपाई करने खेत में गई थीं. खेत से गुजरी हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया, जिससे पांचों की मौत हो गई.
जानें पूरा मामला-
- मामला थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर का है.
- मृतकों में चार लड़कियां और एक महिला है.
- गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.
- हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया.
- जिससे धान की रोपाई करने के दौरान पांचों की मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
मृतकों में लक्ष्मी (17 वर्ष), राधिका (18 वर्ष), सोनी (18 वर्ष), वंदनी (18 वर्ष) और सुभावती (45 वर्ष) शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. मृतकों के परिजनों ने सरकार से 10 -10 लाख रुपये मुआवजा के रूप में मांग की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.