ETV Bharat / state

महराजगंज: खेत में उतरा करंट, धान की रोपाई कर रही महिला समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

करंट लगने पांच की मौत.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:45 AM IST

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र में चार किशोरियों समेत एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, विश्रामपुर में पांचों धान की रोपाई करने खेत में गई थीं. खेत से गुजरी हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया, जिससे पांचों की मौत हो गई.

करंट लगने पांच की मौत.

जानें पूरा मामला-

  • मामला थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर का है.
  • मृतकों में चार लड़कियां और एक महिला है.
  • गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.
  • हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया.
  • जिससे धान की रोपाई करने के दौरान पांचों की मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

मृतकों में लक्ष्मी (17 वर्ष), राधिका (18 वर्ष), सोनी (18 वर्ष), वंदनी (18 वर्ष) और सुभावती (45 वर्ष) शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. मृतकों के परिजनों ने सरकार से 10 -10 लाख रुपये मुआवजा के रूप में मांग की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र में चार किशोरियों समेत एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, विश्रामपुर में पांचों धान की रोपाई करने खेत में गई थीं. खेत से गुजरी हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया, जिससे पांचों की मौत हो गई.

करंट लगने पांच की मौत.

जानें पूरा मामला-

  • मामला थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर का है.
  • मृतकों में चार लड़कियां और एक महिला है.
  • गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.
  • हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया.
  • जिससे धान की रोपाई करने के दौरान पांचों की मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

मृतकों में लक्ष्मी (17 वर्ष), राधिका (18 वर्ष), सोनी (18 वर्ष), वंदनी (18 वर्ष) और सुभावती (45 वर्ष) शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. मृतकों के परिजनों ने सरकार से 10 -10 लाख रुपये मुआवजा के रूप में मांग की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:महाराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर में धान की रोपाई करने गई 5 महिलाओं की विद्युत स्पर्श घात से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई खेत से गुजरी हाईटेंशन तार के खम्भे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया जिससे 5 की मौके पर ही मौत हो गई


Body:मृतकों में 4 लड़कियां एवं एक महिला शामिल है दो लड़कियां सगी बहन हैं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ nh730 सिद्धार्थ नगर फरेंदा मार्ग के विश्रामपुर में सड़क जाम कर दिया मौके पर एसडीएम आरबी सिंह फरेंदा थाने की फोर्स लेकर पहुंच गए हैं और परिजनों को सड़क जाम हटाने को लेकर मना रहे हैं


Conclusion:सिवारी गांव के विश्रामपुर में सोमवार की शाम को लगभग 15 की संख्या में महिलाएं धान की रोपाई कर रही थी जिस खेत में वह धान की रोपाई कर रही थी उसी में हाईटेंशन बिजली तार का खंभा है शाम 5:45 बजे जैसे ही महिलाएं व लड़कियां खेत से निकलकर पंपिंग सेट से पानी पीने जा रही थी उसी समय हाईटेंशन तार की बिजली क्षतिग्रस्त इंसुलेटर के सहारे खंभे से खेत में उतर गई खेत में पानी भरा था पलभर में ही खेत में बिजली का प्रवाह हो गया जिससे लक्ष्मी पुत्री राजेंद्र 17 राधिका पुत्री राजेंद्र अट्ठारह सोनी पुत्री रामचंद्र अट्ठारह वंदनी पुत्री राम नयन अट्ठारह व सुभावती पत्नी प्रहलाद 45 हैं सभी पचरुखी टोला हड़हवा की रहने वाली हैं मृतकों में लक्ष्मी व राधिका दोनों सगी बहन हैं मृतकों के परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने चाहिए और मृतकों के परिजनों को सरकार 10 -10 लाख रुपया मुआवजा दे तभी सड़क से जाम हटाया जाएगा इस घटना से मातम का माहौल है धान की रोपाई करने पहुंचे लोगों ने बताया कि आसपास के कई खेत में धान की रोपाई हो रही थी उस समय सामान्य थी शाम 5:45 बजे जिस खेत में हाईटेंशन तार का खंभा लगा हुआ था उसमें रोपाई कर रही लड़कियां अचानक छटपटा कर गिरने लगी अन्य खेतों में धान की रोपाई कर रही महिलाएं विद्युत स्पर्श घाट के प्रभाव में आने लगी इससे भगदड़ मच गया जिस खेत में बिजली का खंभा था सभी में 4 लड़कियां एवं एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई वहीं पुलिस मुकदमा लिख रही है और जाम को खुलवाने के लिए परिजनों को मना रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.