महराजगंज: जनपद में मिठौरा ब्लॉक के परसौनी गांव के एक युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के पिता ने मंगलवार को प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार देख लोगों की आंखें नम हो गईं.
मिठौरा विकासखंड के ग्राम सभा परसौनी के राम सजन वर्मा का बेटा संजीत वर्मा उर्फ संजय परिवार के भरण पोषण के लिए सऊदी अरब के रियाद में गया था. संजय को एक महिला डॉक्टर की गाड़ी चलाने की नौकरी मिली थी. संजय जिस महिला डॉक्टर की गाड़ी चला रहा था, वह महिला डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही थी. 15 दिनों पहले संजय की तबीयत खराब हो गई. बुखार के साथ सांस लेने में काफी परेशानी की शिकायत होने पर उसे इलाज के लिए रियाद में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीते सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सऊदी अरब में संजय की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शव आने को लेकर परिजन नाउम्मीद हो गए. मृतक संजय के पिता ने अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से विचार विमर्श के बाद उसका प्रतीकात्मक पुतला बनाया. इसके बाद अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ दाह संस्कार घाट पर पहुंचकर पिता ने कांपते हाथों से अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया.