महराजगंज: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए आज डीएम और एसपी ने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही भारत एवं नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर सीमा पर आपसी तालमेल के जरिए सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: झूठे दावों की सरकार है योगी सरकारः सुप्रिया श्रीनेत
चुनाव को लेकर कसी कमर
पंचायत चुनाव को लेकर जहां पूरे प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं महराजगंज जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर कमर कस ली है. जिसको देखते हुए गुरुवार को महाराजगंज के डीएम और एसपी ने भारत नेपाल के सोनौली सीमा का दौरा कर नेपाल और भारत की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.
सोनौली चौकी का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले सोनौली चौकी जिसका सुंदरीकरण भी किया गया था उसका उद्घाटन भी किया. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए पंचायत चुनाव को लेकर कोई खलल ना डालें. इसको लेकर भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही साथ दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सामंजस्य बैठाकर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराएं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महराजगंज की नेपाल से सटे 82 किलोमीटर की सीमा है. उसको देखते हुए मतदान के 1 दिन पहले ही सीमा पर पब्लिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी. इसको लेकर भी बातचीत की गई है.