ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले- काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन का गवाह पूरा देश बनेगा... - बीजेपी की न्यूज

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों होने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन का गवाह पूरा देश बनेगा. भारतीय संस्कृति और हमारी श्रद्धा के विकास का स्वरूप वहां दिखाई देगा.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:37 PM IST

महाराजगंजः उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को जिले की 11 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों होने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन का गवाह पूरा देश बनेगा. भारतीय संस्कृति और हमारी श्रद्धा के विकास का स्वरूप वहां दिखाई देगा.

उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे बीजेपी वाले राम लला मंदिर के निर्माण की तारीख नहीं बताएंगे. अब माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद यह तारीख भी बता दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के विकास का संकल्प बीजेपी ने पूरा किया है पूर्वांचल बहुत पिछड़ा हुआ था, बीजेपी की सरकार ने पूर्वांचल में एक्सप्रेस वे, चौड़ी फोरलेन सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, मेडिकल कॉलेज, सड़कों और कॉलेज का निर्माण कराया है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को महाराजगंज में 11 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया. इस वजह से जनता का सीएम योगी और पीएम मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है. विपक्ष आज मुद्दा विहीन है. अब वे जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं. उनका यह सपना भी चकनाचूर हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 17 तोपों की सलामी के साथ CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

अखिलेश यादव के लाल टोपी ही बीजेपी को सत्ता से हटाएगी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले तय करें कि वह बहन जी से आगे रहेंगे कि पीछे. बीजेपी से वह कोसो दूर हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इस मौके पर उन्होंने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना की. साथ ही कामना की कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महाराजगंजः उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को जिले की 11 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों होने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन का गवाह पूरा देश बनेगा. भारतीय संस्कृति और हमारी श्रद्धा के विकास का स्वरूप वहां दिखाई देगा.

उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे बीजेपी वाले राम लला मंदिर के निर्माण की तारीख नहीं बताएंगे. अब माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद यह तारीख भी बता दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के विकास का संकल्प बीजेपी ने पूरा किया है पूर्वांचल बहुत पिछड़ा हुआ था, बीजेपी की सरकार ने पूर्वांचल में एक्सप्रेस वे, चौड़ी फोरलेन सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, मेडिकल कॉलेज, सड़कों और कॉलेज का निर्माण कराया है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को महाराजगंज में 11 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया. इस वजह से जनता का सीएम योगी और पीएम मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है. विपक्ष आज मुद्दा विहीन है. अब वे जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं. उनका यह सपना भी चकनाचूर हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 17 तोपों की सलामी के साथ CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

अखिलेश यादव के लाल टोपी ही बीजेपी को सत्ता से हटाएगी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले तय करें कि वह बहन जी से आगे रहेंगे कि पीछे. बीजेपी से वह कोसो दूर हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इस मौके पर उन्होंने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना की. साथ ही कामना की कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.