ETV Bharat / state

महराजगंज: पोखरे में मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप - dowry

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक विवाहिता का शव पोखरे से मिला है. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी.

विवाहिता का मिला शव
विवाहिता का मिला शव
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:02 PM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से सटे परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव में पोखरे में एक विवाहिता का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में नव विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

महिला के ससुर का है पोखरा
बता दें कि जिस पोखरे में विवाहिता का शव मिला है, वह पोखरा उसके ससुर का है और घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. गांव के कुछ लोगों ने पोखरे में महिला के शव को देख शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. इसकी सूचना मिलते ही मृतक महिला के मायके से उसके पिता राम प्रसाद और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

दहेज हत्या का लगाया आरोप
मृतक महिला के पिता राम प्रसाद ने बताया कि पांच साल पहले सरोज की शादी सेवतरी टोला परसा निवासी गणेश के साथ हुई थी. उनके अभी कोई बच्चे नहीं थे. उन्होंने परसामलिक पुलिस को तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं ससुराल वालों का कहना है कि बुधवार की शाम को वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई. उसके बाद परिवार के सभी सदस्य बिस्तर पर चले गए. सुबह सब लोग उठे तो सरोज कमरे में नहीं थी. सभी लोग उसे ढूंढ रहे थे. तभी अचानक सूचना मिली कि पोखरे में एक लाश पड़ी है.

विवाहिता सरोज की लाश मिली है.पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.जांच-पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी.
-विजय नारायण प्रसाद, थानाध्यक्ष

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से सटे परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव में पोखरे में एक विवाहिता का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में नव विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

महिला के ससुर का है पोखरा
बता दें कि जिस पोखरे में विवाहिता का शव मिला है, वह पोखरा उसके ससुर का है और घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. गांव के कुछ लोगों ने पोखरे में महिला के शव को देख शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. इसकी सूचना मिलते ही मृतक महिला के मायके से उसके पिता राम प्रसाद और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

दहेज हत्या का लगाया आरोप
मृतक महिला के पिता राम प्रसाद ने बताया कि पांच साल पहले सरोज की शादी सेवतरी टोला परसा निवासी गणेश के साथ हुई थी. उनके अभी कोई बच्चे नहीं थे. उन्होंने परसामलिक पुलिस को तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं ससुराल वालों का कहना है कि बुधवार की शाम को वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई. उसके बाद परिवार के सभी सदस्य बिस्तर पर चले गए. सुबह सब लोग उठे तो सरोज कमरे में नहीं थी. सभी लोग उसे ढूंढ रहे थे. तभी अचानक सूचना मिली कि पोखरे में एक लाश पड़ी है.

विवाहिता सरोज की लाश मिली है.पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.जांच-पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी.
-विजय नारायण प्रसाद, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.