ETV Bharat / state

महराजगंज: पांच दिन बाद लापता स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव - murder of a jeweller in maharajganj

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी का शव फरेंदा जंगल से मिला है. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि स्वर्ण व्यवसायी 15 नवंबर से लापता चल रहा था.

स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव
स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 1:59 PM IST

महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से एक स्वर्ण व्यवसायी लापता हो गया. लापता व्यवसायी उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने देर शाम हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

फरेंदा रेंज के जंगल में शुक्रवार की देर शाम एक शव मिला. यह शव 15 नवंबर को लापता हुए स्वर्ण व्यवसायी उमेश वर्मा का था. मृतक उमेश के लापता होने के बाद उसकी पत्नी ने पुरंदरपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि बीते 15 नवंबर को उनके पति के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया था. इसके बाद से ही वह जेवर से भरा बैग लेकर घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों ने उन्हें फोन मिलाया.

स्वर्ण व्यवसायी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उमेश की पत्नी गीता बृजमनगंज पुलिस के पास तहरीर देने पहुंची, लेकिन यहां उसे कहा गया कि यह मामला पुरंदरपुर थाने पर है. इसके बाद गीता पुरंदरपुर थाने पहुंची. पुरंदरपुर पुलिस भी पहले केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुई. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट गई.

वहीं अब शुक्रवार को फरेंदा जंगल से स्वर्ण व्यवसायी का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस ने सही समय पर जांच की होती, तो शायद स्वर्ण व्यवसायी की हत्या नहीं हुई होती. ग्रामीणों के हंगामें के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लूट का सामान भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

-प्रदीप गुप्ता, एसपी

महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से एक स्वर्ण व्यवसायी लापता हो गया. लापता व्यवसायी उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने देर शाम हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

फरेंदा रेंज के जंगल में शुक्रवार की देर शाम एक शव मिला. यह शव 15 नवंबर को लापता हुए स्वर्ण व्यवसायी उमेश वर्मा का था. मृतक उमेश के लापता होने के बाद उसकी पत्नी ने पुरंदरपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि बीते 15 नवंबर को उनके पति के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया था. इसके बाद से ही वह जेवर से भरा बैग लेकर घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों ने उन्हें फोन मिलाया.

स्वर्ण व्यवसायी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उमेश की पत्नी गीता बृजमनगंज पुलिस के पास तहरीर देने पहुंची, लेकिन यहां उसे कहा गया कि यह मामला पुरंदरपुर थाने पर है. इसके बाद गीता पुरंदरपुर थाने पहुंची. पुरंदरपुर पुलिस भी पहले केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुई. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट गई.

वहीं अब शुक्रवार को फरेंदा जंगल से स्वर्ण व्यवसायी का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस ने सही समय पर जांच की होती, तो शायद स्वर्ण व्यवसायी की हत्या नहीं हुई होती. ग्रामीणों के हंगामें के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लूट का सामान भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

-प्रदीप गुप्ता, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.