महाराजगंज : एसटीएफ ने सोमवार को ट्रक का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी तरीके वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. एसटीएफ ने गिरोह के 8 सदस्यों को नौतनवा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी बस्ती, नौतनवा व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. केस दर्ज कराने के बाद आरोपितों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कई राज्यों में फैला है नेटवर्क : आरोपियों से पूछताछ में एटीएस को कई अहम जानकारी मिली है. गिरोह के सदस्यों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जनपदों से जिनकी लोन की किश्तें डिफाल्ट हो चुकी होती हैं या चोरी की होती हैं, ऐसे ट्रकों को कम दामों पर खरीदते हैं. उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कराकर मूल चेसिस नंबर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नंबर अंकित कर देते थे. बाद में इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन व इंश्योरेन्स कराते थे. पकड़े गए आरोपी बस्ती, महाराजगंज, फतेहपुर व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
पांच ट्रक, दो कार बरामद : एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 5 ट्रक, दो कार, 12 मोबाइल फोन, दो चेसिस व इंजन नंबर की पट्टी ,तीन ट्रक का कूट रचित दस्तावेज, चार आधार कार्ड, 5700 रुपये बरामद किए हैं. नौतनवा पुलिस कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. दलाल के जरिए गिरोह के सदस्य कागज तैयार कर ट्रक को बेच देते थे. एसटीएफ की टीम ने नौतनवा कस्बे के बनैलिया चौराहे पर छापा डालकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी महाराजगंज जनपद का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : सीमा हैदर ने काठमांडू के रास्ते भारत में किया था प्रवेश, इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा : पकड़े गए आरोपियों में पुलेश्वर नाथ दुबे उर्फ रविन्द्र दुबे पुत्र स्व. सीताराम दुबे हर्रैया बस्ती, शुभांकर दास गुप्ता उर्फ रानो पुत्र वरूनदास गुप्ता निवासी पश्चिम बंगाल, श्रीनाथ दुबे पुत्र स्व. सीताराम दुबे हर्रैया बस्ती, मनोज कुमार यादव पुत्र मन्नीलाल यादव फतेहपुर, पंकज कुमार मिश्र पुत्र कृष्णकुमार मिश्र निवासी हर्रैयाबस्ती,अमरेश शुक्ल पुत्र राजेश शुक्ल निवासी बस्ती,अजय चौहान पुत्र अरविन्द कुमार चौहान बस्ती, मनमीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी नौतनवा महाराजगंज हैं. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : महाराजगंज में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार