ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक, FIR दर्ज

महाराजगंज में सिसवा विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया. साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है.

MLA Prem Sagar Patel
MLA Prem Sagar Patel
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:07 AM IST

महाराजगंज: जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट बुधवार को हैक हो गया. बीजेपी विधायक की फेसबुक प्रोफाइल की जगह एक लड़की का फोटो लगी हुई है. इसकी जानकारी जब बीजेपी विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले शख्स को हुई, तो उसने तुरंत हैकर्स के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कोठीभार थाने मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हैकर्स ने विधायक के फेसबुक अकाउंट का कुछ दुरुपयोग किया है या नहीं. लेकिन विधायक के अकाउंट में उनका प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया गया है. वहीं, अभी तक उनके अकाउंट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है. विधायक के फेसबुक अकाउंट प्रबंधित करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि इस फेसबुक अकाउंट से विधायक प्रेम सागर द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी जाती है. इसको असामाजिक तत्वों ने हैंक कर लिया है. उनकी क्षवि को धूमिल करने का करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेल मंत्री ने सांसद पचौरी को अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर मंजूरी दिलाने का दिया आश्वासन

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कोठीभार थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच महाराजगंज साइबर सेल प्रभारी आनंद गुप्ता को दी गई है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करते हुए फेसबुक आईडी को रिस्टोर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, हमारी और पर्यावरण की उन्नति एक

महाराजगंज: जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट बुधवार को हैक हो गया. बीजेपी विधायक की फेसबुक प्रोफाइल की जगह एक लड़की का फोटो लगी हुई है. इसकी जानकारी जब बीजेपी विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले शख्स को हुई, तो उसने तुरंत हैकर्स के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कोठीभार थाने मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हैकर्स ने विधायक के फेसबुक अकाउंट का कुछ दुरुपयोग किया है या नहीं. लेकिन विधायक के अकाउंट में उनका प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया गया है. वहीं, अभी तक उनके अकाउंट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है. विधायक के फेसबुक अकाउंट प्रबंधित करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि इस फेसबुक अकाउंट से विधायक प्रेम सागर द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी जाती है. इसको असामाजिक तत्वों ने हैंक कर लिया है. उनकी क्षवि को धूमिल करने का करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेल मंत्री ने सांसद पचौरी को अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर मंजूरी दिलाने का दिया आश्वासन

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कोठीभार थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच महाराजगंज साइबर सेल प्रभारी आनंद गुप्ता को दी गई है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करते हुए फेसबुक आईडी को रिस्टोर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, हमारी और पर्यावरण की उन्नति एक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.