महराजगंज : हाल ही में जिलाधिकारी के नाम पर दर्ज भूमि को बेचने का मामला सामने आया था. अब फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है. एक युवक ने अवर अभियंता बनकर सिंचाई विभाग की तीन एकड़ भूमि को 14 लाख 45 हजार में दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया. शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने जांच कराई. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया के जिलेदार तृतीय ने भिटौली थाना में तहरीर दी. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
विभिन्न माध्यमों से किया रुपए का भुगतान : भिटौली पुलिस को तहरीर देकर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया के जिलेदार तृतीय मनीष कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसा स्थित सिंचाई विभाग की तीन एकड़ भूमि है. उस भूमि को हड़पने की नीयत से सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतियां निवासी चंचल चौबे उर्फ शिवभूषण चौबे ने खुद को प्रांतीय खंड का अवर अभियंता बताकर भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र हरिहर जायसवाल को जमीन भाड़े पर दे दी. उसने इसके लिए विभिन्न माध्यमों से 14 लाख 45 हजार रुपये भी ले लिए.
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक, FIR दर्ज
जमीन को हड़पने का प्रयास : शिवभूषण चौबे ने 28 लाख 50 हजार रुपये का चेक राजकुमार के पक्ष में जारी कर दिया. जिलेदार का कहना है कि इस प्रकरण की जांच में यह बात पचा चला कि राजकुमार व चंचल चौबे दोनों ने मिलकर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर भैंसा गांव स्थित सिंचाई विभाग की जमीन को हड़पने का प्रयास किया. ऐसे में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर जोर दिया गया. इस मामले में भिटौली थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि जिलेदार की तहरीर पर आरोपी राजकुमार व चंचल चौबे उर्फ शिवशंकर चौबे के खिलाफ धारा 419, 420, 467,468, 471 व 120 बी के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एसटीएफ ने वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आठ सदस्य गिरफ्तार