महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चौक बाजार पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रूद्र महायज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अंदर कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई हैं. पीएम मोदी जापान, न्यूगिनी और आस्ट्रेलिया के यात्रा पर गए हैं.
देश में विकास की धारा बह रही: देश के प्रधानमंत्री के प्रति दुनिया के अंदर कितना श्रद्धा व सम्मान का भाव है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न्यूगिनी के प्रधानमंत्री उनका पैर छू कर सम्मान करते हैं. यह प्रत्येक भारतवासी का सम्मान है. 140 करोड़ की आबादी का सम्मान है.अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर देश है. सबसे बड़ी महाशक्ति है. दुनिया में उसका अपना वर्चस्व है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी से कहते हैं कि आपकी लोकप्रियता को देखकर आपका आटोग्राफ लेने की मेरी इच्छा हो रही है. दुनिया के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के कारण देश का सम्मान बढ़ा है. पूरे यूपी और देश में विकास की धारा बह रही है.
-
गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित नव देव-मंदिरों में विग्रहों की स्थापना और उनमें प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम... https://t.co/OJG2qiaHGf
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित नव देव-मंदिरों में विग्रहों की स्थापना और उनमें प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम... https://t.co/OJG2qiaHGf
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 21, 2023गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित नव देव-मंदिरों में विग्रहों की स्थापना और उनमें प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम... https://t.co/OJG2qiaHGf
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 21, 2023
सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को राशन, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क जूता मोजा ड्रेस और भोजन सामूहिक विवाह योजना, गरीबों को मकान व शौचालय, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के कल्याणकारी सभी योजनाओं का संचालन जनता और सरकार के धन से ही होता है. इसलिए हमारा परम कर्तव्य है कि हम संसाधनों का संरक्षण करें.
स्वच्छता सबसे बड़ा साधन: सीएम ने कहा कि स्वच्छता सबसे बड़ा साधन है. स्वच्छता की ही देन है कि दिमागी बुखार जैसी खतरनाक बीमारी समाप्त हो चुकी है. प्रत्येक वर्ष कई सौ नौनिहाल इस बीमारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले जाते थे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर घर नल योजना और शुद्ध जल के साथ पूरे देश के प्रत्येक घर को जोड़ने का कार्य हो रहा है. इसे सुरक्षित रखना हम सभी का धर्म है. उन्होंने कहा कि ईश्वर कल्याण का कारक होता है. प्रतिमाओं के अनुरूप होने हेतु हम प्रतिमाओं की पूजा करते हैं. मंदिरों में जाए तो स्वच्छता का ध्यान दें.अगर ऐसी गतिविधि ऐसी मानसिकता प्रत्येक नागरिक के जीवन में अपने कर्तव्य का बोध हो जाए तो निश्चित रूप से भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं पायेगा. सीएम योगी ने आगे कहा कि 2014 से पूर्व भारत का सम्मान नहीं होता था और आज हर देशों में वैश्विक स्तर पर सम्मान हो रहा है.
धर्म का कार्य कर्तव्य के साथ जोड़कर करें: नगर पंचायत चौक के बारे में कहा कि यह नगर पंचायत स्मार्ट टाउन एरिया के रूप में विकसित होगा. आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित होगा.हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे होंगे और यह सेफ सिटी के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा कि धर्म का कार्य कर्तव्य के साथ जोड़कर करें निश्चित ही भारत की समृद्धि विकसित होगी. उन्होंने कहा कि यज्ञमयी वातावरण से विकास समृद्धि और खुशहाली प्राप्त होती है. चौक नगर पंचायत मॉडल के रूप में विकसित होगा.