महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर घूम रहे चीन के तीन नागरिकों को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया था. तीनों का वीजा पासपोर्ट वैध मिलने के बाद पुलिस ने अपने पास से दिल्ली का किराया देकर वापस भेज दिया है.
नेपाल के रास्ते अपने वतन जाने के लिए दिल्ली से सोनौली पहुंचे चीन के तीन नागरिकों को उस समय सोनौली पुलिस और एसएसबी के जवानों ने हिरासत में ले लिया जब वह कोल्हुई के एक होटल में रात गुजारने के बाद गुरुवार को सोनौली कस्बे में इधर उधर घूम रहे थे. संदेह होने पर सोनौली पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
नेपाल के रास्ते चीन जाना चाहते थे चीनी नागरिक
पूछताछ में पता चला कि तीनों चीनी नागरिक नेपाल जाने के लिए दिल्ली से सोनौली पहुंचे थे. जांच में इनके पास भारत में रहने के लिए वीजा पासपोर्ट वैध पाया गया. चीनी नागरिकों का कहना है कि नेपाल के रास्ते हुए वह चीन जाना चाहते थे. भारतीय आब्रजन विभाग ने नेपाल जाने की अनुमति दी.
नेपाल ने नहीं दी प्रवेश की अनुमति
नेपाल आब्रजन ने तीनों चीनी नागरिकों को उन्हें प्रवेश नहीं दिया, जिसके कारण फिर उन्होंने वापस आकर अपना डिपार्चर कैंसिल करा दिया. चीनी नागरिकों का कहना है कि उनके पास दिल्ली जाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद सोनौली पुलिस ने अपने पास से दिल्ली का किराया देकर लौटा दिया.