ETV Bharat / state

महराजगंज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी करोड़ों की सौगात, विपक्ष पर भी खूब गरजे - UP News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:05 PM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराजगंज में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 2791 करोड़ रुपये की कुल 1058 योजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने 474.42 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया और 2316.15 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं. नगर निकायों में बहुत अच्छी सुविधाएं देने जा रहे हैं. सभी सुविधाएं एक जगह पर नागरिकों को मिले इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977 से 2017 तक 40 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफलाइटिस की बीमारी से 50 हजार बच्चों को खोया था. लेकिन, इस डबल इंजन की सरकार के किए गए प्रयासों के कारण इंसेफलाइटिस का उन्मूलन पूरी तरह हो चुका है अब कोई भी मासूम इस बीमारी की चपेट में नहीं आएगा.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में चौक-परसौनी-निचलौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, निचलौल चिउटहां पुरैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, मिठौरा मधुबनी चौक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की परियोजना रही. इसी प्रकार सिन्दुरिया से सेमरहनी वाया झंझनपुर-बागापार (किमी, 1 से 11 तक) सड़क, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित अराजी सुवाइन सुबेदारपुर बांध के बीच सेक्शन सुधार व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, महादेवा-समरधीरा से भगवानपुर (पड़रहवा) मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण , फरेन्दा बृजमनगंज मार्ग के सहजनवां- बाबू गुजरलिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण और महराजगंज में 220 केवी का विद्युत उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया.

कुल 914 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें विद्युत उपकेन्द्र शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं, सेमरा उर्फ कम्हरिया सम्पर्क मार्ग, पचदेवरी से नन्दना सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, मौन नाले के बगहवां बाबा स्थान पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्क कार्य रोहिन नदी के दोनों तट पर कटाव निरोधक कार्य एवं सेक्शन सुधार कार्य हैं. इसके साथ ही बड़ी गंडक नदी के दाएं तट स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या 3 से 5 के डाउन स्ट्रिम तक परक्यूपाइन कार्य, बौद्ध स्थल, रामग्राम के पर्यटन विकास कार्य श्री दिग्विजय नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण स्टेडियम, नगर पालिका महराजगंज में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं नई लाइन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ हेतु आवासीय भवन, नगर पंचायत बृजमनगंज एवं पनियरा में कल्याण मंडप पनियरा खास एवं धगरहवा में पानी की टंकी एवं पाइपलाइन, चौक टिकट घर से वनटांगिया ग्राम कम्पार्ट संख्या-24 स्थित वन्य क्षेत्र तक सम्पर्क मार्ग, लघु सेतु एवं इंटरलाकिंग, सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग में इको-टूरिज्म विकास कार्य एवं लेपर्ड रेस्क्यू सेन्टर, वनटांगिया ग्राम बैलोहा दर्रा, कांधपुर दर्रा, खुरमपुर, अचलगढ़ एवं तिनकोनिया को पीडब्यूडी मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलाकिंग, 686 ग्राम पंचायतों में पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया गया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 30 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के 249 लाभार्थी छात्रों को टैबलेट व एनआरएलएम के तहत 03 टीएचआर प्लांट का संचालन करने वाले समूहों को लगभग 5.12 करोड़ का डेमो चेक का वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 10 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत 05 एफपीओ समूहों को अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र 'दयालु' सभी विधानसभाओं के विधायक, सभी ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में गरजे महाराष्ट्र के सीएम, कहा- न जाने क्यों हिंदुत्व के नाम पर कुछ के पेट में होने लगता है दर्द

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराजगंज में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 2791 करोड़ रुपये की कुल 1058 योजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने 474.42 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया और 2316.15 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं. नगर निकायों में बहुत अच्छी सुविधाएं देने जा रहे हैं. सभी सुविधाएं एक जगह पर नागरिकों को मिले इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977 से 2017 तक 40 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफलाइटिस की बीमारी से 50 हजार बच्चों को खोया था. लेकिन, इस डबल इंजन की सरकार के किए गए प्रयासों के कारण इंसेफलाइटिस का उन्मूलन पूरी तरह हो चुका है अब कोई भी मासूम इस बीमारी की चपेट में नहीं आएगा.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में चौक-परसौनी-निचलौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, निचलौल चिउटहां पुरैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, मिठौरा मधुबनी चौक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की परियोजना रही. इसी प्रकार सिन्दुरिया से सेमरहनी वाया झंझनपुर-बागापार (किमी, 1 से 11 तक) सड़क, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित अराजी सुवाइन सुबेदारपुर बांध के बीच सेक्शन सुधार व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, महादेवा-समरधीरा से भगवानपुर (पड़रहवा) मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण , फरेन्दा बृजमनगंज मार्ग के सहजनवां- बाबू गुजरलिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण और महराजगंज में 220 केवी का विद्युत उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया.

कुल 914 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें विद्युत उपकेन्द्र शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं, सेमरा उर्फ कम्हरिया सम्पर्क मार्ग, पचदेवरी से नन्दना सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, मौन नाले के बगहवां बाबा स्थान पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्क कार्य रोहिन नदी के दोनों तट पर कटाव निरोधक कार्य एवं सेक्शन सुधार कार्य हैं. इसके साथ ही बड़ी गंडक नदी के दाएं तट स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या 3 से 5 के डाउन स्ट्रिम तक परक्यूपाइन कार्य, बौद्ध स्थल, रामग्राम के पर्यटन विकास कार्य श्री दिग्विजय नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण स्टेडियम, नगर पालिका महराजगंज में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं नई लाइन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ हेतु आवासीय भवन, नगर पंचायत बृजमनगंज एवं पनियरा में कल्याण मंडप पनियरा खास एवं धगरहवा में पानी की टंकी एवं पाइपलाइन, चौक टिकट घर से वनटांगिया ग्राम कम्पार्ट संख्या-24 स्थित वन्य क्षेत्र तक सम्पर्क मार्ग, लघु सेतु एवं इंटरलाकिंग, सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग में इको-टूरिज्म विकास कार्य एवं लेपर्ड रेस्क्यू सेन्टर, वनटांगिया ग्राम बैलोहा दर्रा, कांधपुर दर्रा, खुरमपुर, अचलगढ़ एवं तिनकोनिया को पीडब्यूडी मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलाकिंग, 686 ग्राम पंचायतों में पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया गया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 30 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के 249 लाभार्थी छात्रों को टैबलेट व एनआरएलएम के तहत 03 टीएचआर प्लांट का संचालन करने वाले समूहों को लगभग 5.12 करोड़ का डेमो चेक का वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 10 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत 05 एफपीओ समूहों को अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र 'दयालु' सभी विधानसभाओं के विधायक, सभी ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में गरजे महाराष्ट्र के सीएम, कहा- न जाने क्यों हिंदुत्व के नाम पर कुछ के पेट में होने लगता है दर्द

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.