महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरूतिया गांव में शनिवार रात अराजक तत्वों ने गांव में स्थापित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं प्रतिमा तोड़े जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही टूटी हुई आंबेडकर की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
- रविवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती है. ग्रामीण रविवार को आंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी में थे.
- एक दिन पहले ही आंबेडकर की प्रतिमा और उसके आस-पास साफ-सफाई कर जयंती मनाने की तैयारी की जा रही थी.
- रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी गई है.
- इससे लोग गुस्से में आ गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया.
क्या है ग्रामीणों का कहना
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रतिमा तोड़े जाने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वहां दूसरी मूर्ति नहीं लगाने दी जाएगी.
प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही टूटी हुई आंबेडकर की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
-अशुतोष शुक्ला, एएसपी