ETV Bharat / state

Maharajganj News: अफगानिस्तान से सुरक्षित वतन लौटे चंद्रभान ने बयां किया दर्द - अफगानिस्तान से वापस लौटे

अफगानिस्तान के काबुल में सुपरवाइजर की नौकरी कर रहे महराजगंज जिले के चंद्रभान सरकार के प्रयास से सही सलामत घर लौट आए हैं. चंद्रभान का कहना है कि अफगानिस्तान के काबुल पर तालिबानयों का कब्जा और खौफनाक मंजर को वे कभी भूल नहीं पाएंगे.

चंद्रभान.
चंद्रभान.
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 12:59 PM IST

महराजगंज: अफगानिस्तान में लगातार खराब हो रहे हालात से वहां काम करने वाले भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. इसी में शामिल हैं परतावल क्षेत्र के सोनकटिया गांव के रहने वाले चंद्रभान चौधरी. सोमवार रात करीब 10 बजे घर चंद्रभान 'अपनों' के बीच पहुंचकर उनके गले लग गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए तो परिजन भी खुशी से चहक उठे.

चंद्रभान चौधरी ने बताया कि अफगानिस्तान में हालात खराब होने के बाद वे सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में थे. जिसके चलते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई. 13-14 अगस्त को अचानक पता चला कि तालिबानियों का काबुल पर कब्जा हो गया है. वहां तमाम नागरिक और नेता देश छोड़कर जा रहे हैं. वहां की स्थानीय सेना कुछ नहीं कर रही थी. मन में डर था, लेकिन अमेरिकी सैनिकों के सुरक्षा वाले क्षेत्र में कंपनी की ओर से मिली जिम्मेदारी को पूरा कर रहा था. चंद्रभान वहां एक कंपनी में सुपरवाइजर थे. उनके साथ वहां अन्य 5 कर्मचारी और भी काम करते थे.

अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित लाने में भारत सरकार की पहल के साथ ही भारतीय वायुसेना का योगदान अहम रहा. सरकार की ओर से समुचित प्रबंध किया गया. इससे वहां से आने में परेशानी थोड़ी कम हुई. परिजनों से भी बातचीत होती रही. चूंकि वहां का माहौल लगातार खराब हो रहा था, इसलिए वतन लौटना ही मुनासिब समझा. सबसे अच्छा अपना ही देश है. उन्होंने बताया कि 5 साल से वहीं की एक कंपनी में काम कर रहे थे.

चंद्रभान ने बताया कि 15 अगस्त को तालिबानी काबूल में घुस गए. जहां अफगान राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही संकट गहरा गया. काबुल पर तालिबान कब्जा होते ही अराजकता चरम पर पहुंच गई. हर कोई देश छोड़ने की जद्दोजहद में लग गया. मन बहुत घबरा रहा था. लेकिन यूएस के 6 हजार कमांडो अपने 5 हजार लोगों की सुरक्षा में पहुंच गए थे. मैं भी उनमें से एक था. यूएस कमांडो के पास ड्रोन फाइटर व हेलिकॉप्टर सहित हर संसाधन मौजूद थे. तब लगा कि सुरक्षित घर पहुंच जाऊंगा.

जिसे जहां की मिली फ्लाइट उड़ गया

चंद्रभान ने बताया कि कई देशों की फ्लाइट अपने लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी थी. भारतीय लोगों को फ्लाइट से निकाला जा रहा था. मेरी यूएस कंपनी ने मुझे दुबई की फ्लाइट में जगह दिलाई. जबकि तमाम लोग अन्य देशों को चले गए. काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को स्वदेश वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही थी. वहां सिर्फ फ्लाइट में सवार होने के लिए सिर्फ पासपोर्ट दिखाना था.

चंद्रभान ने बताया कि 16 अगस्त को वह यूएस की फ्लाइट से दुबई पहुंचे. जहां होटल में रहने खाने का इंतजाम कंपनी द्वारा किया गया था और वीजा भी दिलाया गया. रविवार को दुबई से फ्लाइट मिली और सोमवार की शाम तक घर पहुंचा आया. खौफनाक मंजर देखे अपने परिवार में पहुंचने के बाद खुशी के आंसू निकल आए.

इसे भी पढे़ं- Heavy Rain in Maharajganj: बाढ़ का कहर जारी, पलायन को मजबूर ग्रामीण

महराजगंज: अफगानिस्तान में लगातार खराब हो रहे हालात से वहां काम करने वाले भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. इसी में शामिल हैं परतावल क्षेत्र के सोनकटिया गांव के रहने वाले चंद्रभान चौधरी. सोमवार रात करीब 10 बजे घर चंद्रभान 'अपनों' के बीच पहुंचकर उनके गले लग गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए तो परिजन भी खुशी से चहक उठे.

चंद्रभान चौधरी ने बताया कि अफगानिस्तान में हालात खराब होने के बाद वे सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में थे. जिसके चलते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई. 13-14 अगस्त को अचानक पता चला कि तालिबानियों का काबुल पर कब्जा हो गया है. वहां तमाम नागरिक और नेता देश छोड़कर जा रहे हैं. वहां की स्थानीय सेना कुछ नहीं कर रही थी. मन में डर था, लेकिन अमेरिकी सैनिकों के सुरक्षा वाले क्षेत्र में कंपनी की ओर से मिली जिम्मेदारी को पूरा कर रहा था. चंद्रभान वहां एक कंपनी में सुपरवाइजर थे. उनके साथ वहां अन्य 5 कर्मचारी और भी काम करते थे.

अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित लाने में भारत सरकार की पहल के साथ ही भारतीय वायुसेना का योगदान अहम रहा. सरकार की ओर से समुचित प्रबंध किया गया. इससे वहां से आने में परेशानी थोड़ी कम हुई. परिजनों से भी बातचीत होती रही. चूंकि वहां का माहौल लगातार खराब हो रहा था, इसलिए वतन लौटना ही मुनासिब समझा. सबसे अच्छा अपना ही देश है. उन्होंने बताया कि 5 साल से वहीं की एक कंपनी में काम कर रहे थे.

चंद्रभान ने बताया कि 15 अगस्त को तालिबानी काबूल में घुस गए. जहां अफगान राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही संकट गहरा गया. काबुल पर तालिबान कब्जा होते ही अराजकता चरम पर पहुंच गई. हर कोई देश छोड़ने की जद्दोजहद में लग गया. मन बहुत घबरा रहा था. लेकिन यूएस के 6 हजार कमांडो अपने 5 हजार लोगों की सुरक्षा में पहुंच गए थे. मैं भी उनमें से एक था. यूएस कमांडो के पास ड्रोन फाइटर व हेलिकॉप्टर सहित हर संसाधन मौजूद थे. तब लगा कि सुरक्षित घर पहुंच जाऊंगा.

जिसे जहां की मिली फ्लाइट उड़ गया

चंद्रभान ने बताया कि कई देशों की फ्लाइट अपने लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी थी. भारतीय लोगों को फ्लाइट से निकाला जा रहा था. मेरी यूएस कंपनी ने मुझे दुबई की फ्लाइट में जगह दिलाई. जबकि तमाम लोग अन्य देशों को चले गए. काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को स्वदेश वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही थी. वहां सिर्फ फ्लाइट में सवार होने के लिए सिर्फ पासपोर्ट दिखाना था.

चंद्रभान ने बताया कि 16 अगस्त को वह यूएस की फ्लाइट से दुबई पहुंचे. जहां होटल में रहने खाने का इंतजाम कंपनी द्वारा किया गया था और वीजा भी दिलाया गया. रविवार को दुबई से फ्लाइट मिली और सोमवार की शाम तक घर पहुंचा आया. खौफनाक मंजर देखे अपने परिवार में पहुंचने के बाद खुशी के आंसू निकल आए.

इसे भी पढे़ं- Heavy Rain in Maharajganj: बाढ़ का कहर जारी, पलायन को मजबूर ग्रामीण

Last Updated : Aug 31, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.