महराजगंज: जिले के नौतनवा स्थित श्याम शक्ति धाम मंदिर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच ने रेड पल्स यूथ ट्रस्ट गोरखपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा और महिलाओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया.
जिलाधिकारी ने किया शिविर का उद्घाटन
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने भी अपना रक्तदान कर युवाओं को ब्लड डोनेट करने के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने भी युवाओं को रक्तदान के महत्व और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया. युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रक्तदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें:- महराजगंज: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को परिजनों ने घर में किया कैद, पुलिस ने निकाला बाहर
रक्तदान एक महादान है. अभी भी रक्तदान के प्रति लोगों के भीतर कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिसे जागरूकता के माध्यम से दूर करने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान कर कई जिंदगियों को बचाने में अपना अहम योगदान करना चाहिए.
-डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम