ETV Bharat / state

अनाथ ही रह गया सांसद आदर्श ग्राम बड़हरामीर, सांसद बोले सपा सरकार दोषी

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:29 PM IST

पीएम मोदी ने 2014 के 15 अगस्त को सांसद आदर्श गांव योजना का एलान किया था. इसके तहत जिले के बड़हरामीर गांव को भाजपा के सांसद पंकज चौधरी ने गोद लिया. भाजपा सांसद का गोद लिया गांव विकास से कोसों दूर है.

विकास से कोसों दूर है बड़हरामीर गांव

महराजगंज: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से साल 2014 के 15 अगस्त को सांसद आदर्श गांव योजना (SAGY) का एलान किया था. इस योजना के एलान के बाद ऐसी कल्पना की गई थी कि विकास का ताना-बाना भारतवर्ष के आत्मा कहे जाने वाले गांवों में अपने छटा बिखेरेगा. देश के 6 लाख गांव मूलभूत सुविधाओं से रूबरू होंगे.

विकास से कोसों दूर है बड़हरामीर गांव

इस योजना के अमल में आने के बाद महराजगंज जिले के बड़हरामीर गांव को भाजपा के एक सांसद ने गोद लिया था. भाजपा सांसद के गोद लिए गांव में विकास की बात तो दूर ग्रामीणों को सांसद के दर्शन के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं सांसद का कहना है कि यह उनका दोष नहीं है यह पूर्व सपा सरकार का दोष है.

  • जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती 11 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने बनारस के जयापुर को गोद लेकर सांसद आदर्श गांव योजना का शुभारंभ किया था.
  • इस योजना के तहत देश के सभी मौजूदा सांसदों को साल 2019 तक अपने-अपने क्षेत्रों में 3 गांवों और 2024 तक 5 गांवों का चयन करके उनकी बदहाली वाली दिशा और दशा दोनों को बदलना है.
  • इस योजना के लिए तयशुदा आंकड़े के अनुसार आने वाले 10 सालों में तकरीबन 6,500 गांवों के हालात में बदलाव लाना है.

महराजगंज: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से साल 2014 के 15 अगस्त को सांसद आदर्श गांव योजना (SAGY) का एलान किया था. इस योजना के एलान के बाद ऐसी कल्पना की गई थी कि विकास का ताना-बाना भारतवर्ष के आत्मा कहे जाने वाले गांवों में अपने छटा बिखेरेगा. देश के 6 लाख गांव मूलभूत सुविधाओं से रूबरू होंगे.

विकास से कोसों दूर है बड़हरामीर गांव

इस योजना के अमल में आने के बाद महराजगंज जिले के बड़हरामीर गांव को भाजपा के एक सांसद ने गोद लिया था. भाजपा सांसद के गोद लिए गांव में विकास की बात तो दूर ग्रामीणों को सांसद के दर्शन के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं सांसद का कहना है कि यह उनका दोष नहीं है यह पूर्व सपा सरकार का दोष है.

  • जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती 11 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने बनारस के जयापुर को गोद लेकर सांसद आदर्श गांव योजना का शुभारंभ किया था.
  • इस योजना के तहत देश के सभी मौजूदा सांसदों को साल 2019 तक अपने-अपने क्षेत्रों में 3 गांवों और 2024 तक 5 गांवों का चयन करके उनकी बदहाली वाली दिशा और दशा दोनों को बदलना है.
  • इस योजना के लिए तयशुदा आंकड़े के अनुसार आने वाले 10 सालों में तकरीबन 6,500 गांवों के हालात में बदलाव लाना है.
Intro:महराजगंज: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से साल 2014 वाले स्वाधीनता दिवस यानी कि 15 अगस्त को सांसद आदर्श गांव योजना(SAGY) का ऐलान किया था. इस योजना के ऐलान के बाद ऐसी कल्पना की गई थी कि विकास का ताना-बाना भारतवर्ष के आत्मा कहे जाने वाले गांव में भी अपने छटा
बिखेरेगा. देश के 600000 गांव भी मूलभूत सुविधाओं से रूबरू होंगें.


Body:इस योजना के अमल में आने के बाद महराजगंज जिले के
बड़हरामीर को भाजपा के ही एक सांसद में गोद लिया लेकिन इस गांव में पहुंचने के बाद बस एक ही सवाल बार-बार आता है..
" सरकारी ऐलान है की नुमाइश.
जो मिला बनके के इश्तेहार मिला।।"
भाजपा सांसद के गोद लिए गांव की बदनसीबी देखिए कि गांव के लोगों को इस तथाकथित सांसद के दर्शन के भी लाले पड़ गए विकास तो उनके लिए दूर की कौड़ी बन गई. सांसद जी बड़े आराम से यह भी कह रहे हैं कि यह उनका दोष नहीं है या पूर्वर्ती सपा सरकार का दोष है शायद उनको पता नहीं या बरगला रहे हैं कि सांसद आदर्श गांव के लिए पूरी तरह से सांसद जिम्मेदार है.

. जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती 11 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने बनारस के जयापुर को गोद लेकर सांसद आदर्श गांव योजना का शुभारंभ किया था.
. इस योजना के तहत देश के सभी मौजूदा सांसदों को साल 2019 तक अपने अपने क्षेत्रों में 3 गांवों और 2024 तक 5 गांवों का चयन करके उनकी बदहाली वाली दिशा और दशा दोनों को बदलना है.
. इस योजना के लिए तयशुदा आंकड़े के अनुसार आने वाले 10 सालों में तकरीबन 6500 गांवों के हालात में बदलाव लाना है.



Conclusion:अब बात महाराजगंज जिले के सांसद आदर्श गांव बड़हरामीर गांव की ईटीवी भारत के मुआयने के शुरुआती पड़ताल में सांसद आदर्श गांव वाला यह सैंपल पूरी तरह से फेल पाया गया. पीएम मोदी किस सपनों को उनके ही एक सांसद बड़े आराम से पलीता लगाया और हस्र देखिए की भाजपा साल 2019 के लिए अपना दाव एक बार फिर इन्हीं पर लगाया है. सुशासन का नारा देने वाली मोदी सरकार में भी कागजी घोड़ा दौड़ाया गया. बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब विकास की स्याही हुक्मरानों के कलमी कैद से बाहर निकलेगी.

Bite- पंकज चौधरी (सांसद-महराजगंज)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.