महराजगंज: जिले में एक वार्ड ब्वाॅय को मानदेय की जानकारी पूछने पर स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क ने खरीखोटी सुनाते हुए जमकर गाली दी. जिसका ऑडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
वायरल ऑडियो में लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वाॅय अजय कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क से मार्च माह का मानदेय न आने को लेकर बात कर रहा है. जवाब में क्लर्क ने धमकी देते हुए वार्ड ब्वाॅय को गाली दे रहा है और दोबारा फोन न करने की बात कह रहा है. क्लर्क के इस व्यवहार ते आहत वार्ड ब्वाॅय ने पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया. इस संबंध में सीएमओ डाॅ. एके श्रीवास्तव ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर संबंधित क्लर्क पर कार्रवाई की जाएगी.