ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट, हो रही चेकिंग

भारत-नेपाल सीमा पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट घोषित किया गया है. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने निगरानी तेज कर दी है. सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं. इस दौरान संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.
प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:52 PM IST

महराजगंज: गणतंत्र दिवस पर देश में आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. महराजगंज से सटे भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी सीमा पर जगह-जगह जांच कर रही है.

प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.
प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षात्मक कदम उठीते हुए सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. इस समय इंडो-नेपाल की सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वॉयड और सीसीटीवी से हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध के दिखने पर उसकी तलाशी ली जा रही है.

महिला जवानों की भी लगाई है ड्यूटी

सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. महिलाओं की तलाशी के लिए महिला जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सीमा पर भारतीय जवानों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. सभी आने जाने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान बॉर्डर पर कॉम्बिंग कर लोगों को सचेत भी कर रहे हैं.

महराजगंज: गणतंत्र दिवस पर देश में आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. महराजगंज से सटे भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी सीमा पर जगह-जगह जांच कर रही है.

प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.
प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही.

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षात्मक कदम उठीते हुए सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. इस समय इंडो-नेपाल की सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वॉयड और सीसीटीवी से हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध के दिखने पर उसकी तलाशी ली जा रही है.

महिला जवानों की भी लगाई है ड्यूटी

सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. महिलाओं की तलाशी के लिए महिला जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सीमा पर भारतीय जवानों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. सभी आने जाने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान बॉर्डर पर कॉम्बिंग कर लोगों को सचेत भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.