महराजगंज: अयोध्या में 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम एवं पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है. देश विरोधी तत्वों के संभावित घुसपैठ को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सोनौली सीमा पर नेपाल से आने-जाने वाले हर मालवाहक वाहनों एवं आवश्यक कार्यों से आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी हो रही है.
सीमा पर तैनात एसएसबी पुलिस सहित अन्य खुफिया एजेंसियां आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही हैं. गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा ने बुधवार को महराजगंज के सोनौली सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एडीजी दावा शेरपा ने बताया कि 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. पगडंडियों सहित मुख्य रास्तों पर सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.